बॉलीवुड की दिग्गज हीरोइन जूही चावला इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वह सात समंदर पार मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसमें वह बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं. लगता है उन्होंने काफी वजन घटाया है. जूही ने योगा करते हुए भी एक तस्वीर साझा की है.
योगा करती इस तस्वीर में जूही का अंदाज एकदम जुदा है. इसमें वह कपड़े से सहारे उल्टा लटकी हुई हैं. फिट बॉडी के लिए जूही की ये मेहनत वाकई काबिले तारीफ है. उनके चेहरे पर स्माइल है. तस्वीर को शेयर करते हुए जूही ने लिखा- कभी कभी अपने दिमाग को नीचे रखना अच्छा होता है एक ऑवर ग्लास की तरह. इसी तरह यह प्रैक्टिस चलती रहे. यह तस्वीर उनके मालदीव ट्रिप की है.
PHOTOS ये हैं सुहाना के बेस्ट फ्रेंड्स, साथ में पहुंचे फिल्म देखने
कुछ दिन पहले वह ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बायोग्राफी लॉन्च पर नजर आई थीं. हेमा की इस ड्रीम बुक को जूही प्रमोट और सपोर्ट करती दिखी थीं. जूही फिल्मों में काम करने के अलावा तीन फिल्मों से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ चुकी हैं. उनकी पिछली फिल्म चॉक एंड डस्टर थी. जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी सराहा था. इस फिल्म में जूही के अलावा शबाना आजमी, दिव्या दत्ता भी थे. उन्होंने हाल ही में वेब सीरीज द टेस्ट केस में कैमियो किया है.
जब गुस्साए सनी ने फिल्म के सेट पर फाड़ दी जींस, ये 'खान' था वजह
जूही चावला ने चाहे फिल्मों से दूर बना रखी हो. लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. इसके अलावा वह फिल्म स्क्रीनिंग, प्रीमियर या बॉलीवुड पार्टीज में दिखाई देती हैं.
वह शाहरुख खान की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ऑनर हैं. इसलिए IPL मैचों के दौरान वह टीम को अक्सर चीयर करते हुए नजर आती हैं.