आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पहले वीकेंड में मूवी ने 61.85 करोड़ की कमाई कर ली है. अगर कलेक्शन इसी तरह रफ्तार से आगे बढ़ा तो मूवी बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि पहले एक्सटेंटेड हफ्ते में '''बधाई हो' ने शानदार तरीके से 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. दूसरा हफ्ता मूवी के लाइफटाइम बिजनेस का आइडिया देगा. 7 दिनों में मूवी का भारत में बिजनेस 61.85 करोड़ रहा है.
#BadhaaiHo is all set for a FANTASTIC ₹ 66 cr+ extended Week 1... While Week 2 will give an idea of its *lifetime biz*, it’s still a MONEY SPINNER... Thu 7.35 cr, Fri 11.85 cr, Sat 12.80 cr, Sun 13.70 cr, Mon 5.65 cr, Tue 5.50 cr, Wed 5 cr. Total: ₹ 61.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 25, 2018
'बधाई हो' के साथ रिलीज हुई अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की नमस्ते इंग्लैंड बुरी तरह फ्लॉप हुई है. इस रोमांटिक कहानी का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल शायद मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. यूनीक कंटेंट की वजह से 'बधाई हो' को लेकर लोगों के बीच पहले से ही बज बना हुआ था. क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू ने आयुष्मान की फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाने में और मदद की है.
क्या 100 करोड़ कमाएगी बधाई हो
उधर, ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में बॉक्स ऑफिस पर बधाई हो का जादू "ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान" की रिलीज तक जारी रहेगा. कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में 80 से 90 करोड़ के बीच फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन रहने की उम्मीद जताई जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि कंटेंट की वजह से ये फिल्म आसानी से 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो ये आयुष्मान के करियर की पहली फिल्म होगी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया.
बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए ये पांच रिकॉर्ड
#1. बेस्ट ओपनिंग
बधाई हो पहले दिन सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली आयुष्मान की पहली फिल्म है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बधाई हो से पहले यह रिकॉर्ड नौटंकी साला (3.25 करोड़) के नाम था. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आयुष्मान की अन्य दूसरी फिल्मों में शुभ मंगल सावधान (2.71 करोड़), अंधाधुन (2.7 करोड़), बरेली की बर्फी (2.42 करोड़), बेवकूफियाँ (2.23 करोड़) और विक्की डोनर (1.80 करोड़) शामिल हैं.
#2. हाइएस्ट ओपनिंग वीकेंड
बधाई हो आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है जिसने 4 दिन के ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई की. बधाई हो ने वीकेंड में 45.06 करोड़ का कलेक्शन किया है.
#3. सबसे तेज पैसा कमाने वाली फिल्म
बताने की जरूरत नहीं कि बधाई हो आयुष्मान के करियर में सबसे ज्यादा तेजी से पैसा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. छह दिन में फिल्म ने अपनी लागत के मुकाबले कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा लिया है. लागत के मुकाबले मुनाफा कमाने के मामले में संभवत: ये साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो सकती है. फिलहाल 2018 में ये रिकॉर्ड राजकुमार राव की फिल्म स्त्री के नाम है. जिसने भारतीय बाजार में करीब 125 करोड़ का कारोबार किया है.
#4. सबसे जल्दी 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म
बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान की सबसे जल्दी 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. बधाई हो से पहले ये रिकॉर्ड हाल ही में रिलीज थ्रिलर "अंधाधुन" के नाम था. इसमें आयुष्मान ने एक दिव्यांग का दमदार रोल निभाया है.
#5. ऑक्यूपेंसी में बनाया रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने ऑक्यूपेंसी के मामले में भी रिकॉर्ड बना दिया है. ये फिल्म 2018 की टॉप 10 ओपनिंग ऑक्यूपेंसी में शामिल है. इसे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाए जाने की भी खबरें हैं. हालांकि इस बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है.
ये हैं आयुष्मान की टॉप 5 फिल्मों का लाइफ टाइम कलेक्शन
1) अंधाधुन : 50 करोड़ [करीब]
2) शुभ मंगल सावधान : 43.11 करोड़
3) विक्की डोनर : 35.50 करोड़
4) बरेली की बर्फी : 34.55 करोड़
5) दम लगा के हइशा : 30.19 करोड़
(लाइफ टाइम आंकड़े बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक)
क्या है बधाई हो की कहानी
फिल्म की कहानी दिल्ली के कौशिक परिवार की है, जहां घर में पिता (गजराज राव), मां (नीना गुप्ता) के साथ उनका बेटा नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) रहते हैं. नकुल को रेने (सान्या मल्होत्रा) से मोहब्बत है और दोनों का रोमांस परवान चढ़ता रहता है. तभी अचानक से नकुल के घर में भूचाल मच जाता है. दरअसल, नकुल की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती हैं और फिर कहानी में बहुत सारे उतार चढ़ाव शुरू हो जाते हैं. आस पास के लोगों द्वारा तंज कसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. मजेदार अंदाज में कहानी आगे बढ़ती है और अंततः क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.