scorecardresearch
 

कान फेस्टिवल के लिए ऐश्वर्या राय के ड्रेस अप के लिए आराध्या ने की मदद

कान फेस्टिवल 2016 में ऐश्वर्या राय के वॉर्डरोब कलेक्शन में बेटी आराध्या ने की मदद.

Advertisement
X

ऐश्वर्या राय इन दिनों कान फेस्टिवल में अपने लुक्स को लेकर खूब चर्चा में है. अपने कान अपियरेंस के लिए मिलीजुली प्रतिक्रिया पा रहीं ऐश्वर्या ने कहा है कि इस फिल्म फेस्टिवल के लिए उनकी ड्रेस सिलेक्शन में उनकी बेटी आराध्या ने मदद की है.

देखें ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की अनदेखी तस्‍वीरें

इस बार ऐश्वर्या कान फेस्टि‍वल में अपनी ड्रेसिंग के लिए ड्रेस क्र‍िटिक्स के कमेंट्स से बेफिक्र नजर आ रही हैं. इस बार ऐश्वर्या फेस्टिवल में कई बोल्ड एक्सपेरिमेंट कर  रेड कारपेट पर सबको अपनी ओर आकर्ष‍ित करने में कामयाब तो हो ही गई हैं. इसके अलावा ने इस कान फेस्टिवल को लेकर एक और मजेदार जानकारी भी उन्होंने शेयर की है. ऐश्वर्या ने कहा है कि इस कान फेस्टिवल में उनकी ड्रेस सिलेक्शन का श्रेय कुछ हद तक उनकी प्यारी बेटी आराध्या को भी जाता है. आराध्या हर बार की तरह इस बार भी कान फेस्टिवल में अपनी मां के साथ मौजूद हैं. ऐश्वर्या ने कहा, 'ड्रेस अप और रंगों की तारीफें करना आराध्या के लिए एक खेल जैसा है. और हां उसके लिए आराध्या का अप्रूवल मिलना जायज है. यह एक मौज मस्ती और मजाक है.' खैर मां बेटी की इस क्यूट कैमिस्ट्री को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि आराध्या की च्वॉइस वाकई कुछ हट के है.

Advertisement

कान फेस्टिवल में ऐश्वर्या का छाया सुनहरा जादू

यह‍ ऐश्वर्या की 15वीं कान विजिट है और आराध्या की चौथी. इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या का मौजूद होने का अहम मकसद उनकी आने वाली फिल्म 'सरबजीत' को प्रमोट करना भी है. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.


Advertisement
Advertisement