scorecardresearch
 

नानी को छोड़ते वक्त भावुक हुईं आराध्या, वीडियो वायरल

 मंगलवार को ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ मम्मी वृंदा राय के साथ डिनर पर निकली थीं. इस दौरान तीनों कैमरे में कैद हुए.

Advertisement
X
आराध्या, ऐश्वर्या राय बच्चन
आराध्या, ऐश्वर्या राय बच्चन

आराध्या बच्चन सोशल मीडिया की फेवरेट स्टार हैं. इंटरनेट पर उनके वीडियो और तस्वीरें छाई रहती हैं. मंगलवार रात ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या और मां वृंदा राय के साथ डिनर पर निकली थीं. इस दौरान तीनों कैमरे में कैद हुए.

रेस्टोरेंट में फैमिली डिनर के बाद तीनों जब बाहर निकले तो नानी से अलग होते वक्त आराध्या इमोशनल हो गईं. उन्होंने नानी को बिना गुड बाय हग किए जाने नहीं दिया. नानी और नातिन की बॉन्डिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बचपन में हूबहू आराध्या जैसी दिखती थीं ऐश्वर्या, तस्वीरों में देखें

वीडियो में जैसे ही आराध्या नानी को विदा होते हुए देखती हैं वे उन्हें वापस बुलाती हैं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले मिलते हैं. वृंदा राय बेटी ऐश्वर्या को भी हग करती हैं. फिर दोबारा से वे आराध्या को गले मिलती हैं. वीडियो में नानी के प्रति आराध्या का प्यार देखने को मिलता है.

Advertisement

LAST NIGHT - @aishwaryaraibachchan_arb With #AaradhyaBachchan and #VrindaRai Spotted At #Yautacha Restaurant at Mumbai . . . #AishwaryaPlanet #AishwaryaRaiBachchan #AaradhyaBachchan #VrindaRai Video Courtesy - #Bollyspy

A post shared by αíshwαrчα plαnєt (@aishwaryaplanet) on

लगता है आराध्या नानी के साथ और समय बिताना चाहती थीं. बच्चन परिवार की लाडली आराध्या का मन नहीं था नानी से अलग होने का. तभी तो वो उन्हें रोकती हुई नजर आईं.

ऐश्वर्या ने कहा-सारे काम छोड़कर निभाया आराध्या की मां का किरदार

बता दें, ऐश्वर्या ने हाल ही में इंस्टा पर अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वे अपने स्कूलमेट्स के साथ बैठी नजर आईं. फोटो में ऐश्वर्या हूबहू अपनी बेटी आराध्या की तरह नजर आईं. सबसे गौर करने वाली बात ये थी कि उनका हेयरस्टाइल बिल्कुल आराध्या की तरह था.

Advertisement
Advertisement