scorecardresearch
 

टैक्सी ड्राइवरों की वजह से हिट हुई थी कयामत से कयामत तक:आमिर

आमिर खान की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' ने बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म उस दौर की सबसे सफल फिल्मो में से एक थी. आमिर खान ने इस फिल्म की सफलता का श्रेय मुंबई शहर के टैक्सी ड्राइवरों को दिया.

Advertisement
X
टैक्सी ड्राइवरों के साथ आमिर खान
टैक्सी ड्राइवरों के साथ आमिर खान

आमिर खान की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' ने बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म उस दौर की सबसे सफल फिल्मो में से एक थी. आमिर खान ने इस फिल्म की सफलता का श्रेय मुंबई शहर के टैक्सी ड्राइवरों को दिया.

ये फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. उस समय फिल्म का प्रमोशन और मार्केटिंग नहीं होता था. ऐसे में फिल्म को लोगों तक पहुंचना बहुत मुश्किल होता था. ऐसे में फिल्म की रिलीज के वक्त फिल्म के मुख्य कलाकार आमिर खान और जूही चावला ने खुद शहर के टैक्सी ड्राइवर के बीच अपनी फिल्म के पोस्टर बांट कर उनसे इन पोस्टर को अपने रिक्शा के पीछे चिपकाने के लिए अनुरोध किया था. 

30 साल बाद बोले आमिर, पसंद नहीं इस फिल्म में अपना काम

Advertisement

हालांकि यह इतना भी आसान नहीं था क्योंकि बहुत से ड्राइवरों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था तो वहीं कई लोगों ने हंसी खुशी फिल्म के पोस्टर को अपने रिक्शा की शान बना ली.

फिल्म के 30 साल पूरे होने के मौके पर आमिर ने कहा- 'जब हमारी फिल्म रिलीज हो रही थी तब हम सड़कों पर दीवारों, टैक्सी और रिक्शा पर अपने फिल्म के पोस्टर लगाने के लिए घूमते थे. उस समय कुछ  लोगों ने अपने टैक्सी और ऑटो पर हमारे फिल्म के पोस्टर फ्री में लगाए थे. आज जब हम कयामत से कयामत तक के 30 साल पूरा होने का  जश्न मना रहे हैं तो हमने उनको भी हमारी खुशी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.'

जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग

यह फिल्म 80 के दशक में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने में सफल रही थी.

फिल्म की स्क्रीनिंग सभी कलाकारों के लिए एक रीयूनियन की तरह थी, जहां उन्होंने फैंस के साथ फिल्म से संबंधित विभिन्न किस्सों को शेयर किया और पुरानी यादों को ताजा किया.

Advertisement
Advertisement