अभिनेता आमिर खान ने इस बार वास्तविक जीवन में भी जमीन का लगान अदा कर दिया है. आमिर खान पर 817.95 रुपये का लगान बकाया था, जिसे उन्होंने चुका दिया.
शाहाबाद के एसडीएम अशोक शुक्ल ने बताया, 'मुंबई स्थित आमिर खान प्रोडक्शन से फोन आया था. इसमें ऑउटस्टेंडिंग अमाउंट जमा करने की बात कही गई. इसके बाद बकाया लगान राशि जमा करने की अनुमति दे दी गई. हालांकि अभी अथॉराइजेशन लेटर हैंडओवर नहीं किया गया है. लगान भरते समय दो रसीदें काटी गईं.'
लगान वसूली के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला प्रशासन की ओर से परिवार को बाकायदा नोटिस जारी किया गया था. शुक्ला ने पूर्व में बताया था कि 817 रुपये 95 पैसे का लगान आमिर खान और उनके परिवार वालों को जमा कराने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में पुश्तैनी मकान के केयरटेकर को नोटिस दिया गया है.