आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दिल्ली पहुंचे आमिर ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.
इस मौके पर आडवाणी के साथ उनकी बेटी और दोस्त भी मौजूद थे. सुपरस्टार आमिर ने बीजेपी नेता और उनके परिवार का जोरदार स्वागत किया. यूं तो हर कोई आमिर की फिल्मों का फैन है. इस लिस्ट पर राजनीति के दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल हैं. आमतौर पर वह फिल्में नहीं देखते हैं, लेकिन उन्होंने आमिर की पिछली दो फिल्में दगंल और पीके देखी हैं.
अनुष्का को प्यार से इस नाम से बुलाते हैं विराट, आमिर के शो में हुआ खुलासा
स्क्रीनिंग में पहुंचे बीजेपी नेता और उनके परिवार को जायरा वसीम स्टारर सीक्रेट सुपरस्टार बहुत पसंद आई. सभी ने जायरा की पावरफुल परफॉर्मेंस की तारीफ की. फिल्म की कहानी ने सभी के दिलों की छुआ और इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया. सीक्रेट सुपरस्टार ने आडवाणी को बहुत इंप्रेस किया. उन्हें आमिर के साथ फिल्म के बारे में बात करते हुए देखा गया.

बता दें, फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा है. हाल ही में इसका गाना सेक्सी बलिए रिलीज हुआ है. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसमें आमिर के साथ दंगल गर्ल जायरा वसीम लीड रोल में हैं.

हैदराबाद की पिच पर पहुंचे आमिर खान, दर्शकों से कही दिल की बात
'सीक्रेट सुपरस्टार' में वह म्यूजिक कंपोजर शक्ति कुमार का रोल निभा रहे हैं. इसमें आमिर का लुक उनकी अबतक आई फिल्मों से बिल्कुल अलग है. उनके बालों का स्टाइल, दाढ़ी, कपड़े, चलने-बोलने का अंदाज सब कुछ काफी अलग और बहुत दिलचस्प है.
सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी
फिल्म की कहानी एक मुस्लिम फैमिली की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है. इस बच्ची को सिंगर बनना है, लेकिन उसके पापा को ये पसंद नहीं. अपने सपनों को सच करने के लिए वो यू- ट्यूब पर बुर्का पहनकर अपना एक वीडियो अपलोड करती है जिसे लोग पसंद करते हैं.