बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान नॉर्थ ईस्ट में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. इसी बीच उन्होंने मेघालय में अपनी पत्नी किरण राव का 43वां जन्मदिन मनाया.
आमिर ने सोमवार को अपने परिवार के साथ अपनी छुट्टियों की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में वह किरण और अपने बेटे आजाद के साथ नजर आ रहे हैं.
आमिर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'किरण का जन्मदिन खूबसूरत मेघालय में.'
Bringing in Kiran's birthday in beautiful Meghalaya! pic.twitter.com/tXvrNbBixQ
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 7, 2016
आमिर अपनी पत्नी और बेटे के साथ हाल ही में अरुणाचल प्रदेश भी गए थे. आमिर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.