scorecardresearch
 

पर्दे पर जिसके पिता बने हैं, उस 'बेटी' की शादी में जाएंगे आमिर खान

फिल्म 'दंगल' में आमिर खान रेसलर गीता फोगाट के पिता महावीर फोगट का किरदार निभा रहे हैं. आमिर 20 नवंबर को असली गीता फोगाट की शादी में शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
गीता, बबिता, साक्षी तंवर के साथ आमिर खान
गीता, बबिता, साक्षी तंवर के साथ आमिर खान

खबर है कि आमिर खान 20 नवंबर को रेसलर गीता फोगाट की शादी में जाएंगे. दरअसल आमिर खान की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'दंगल', फोगाट परिवार की जिंदगी से प्रेरित है. फोगाट परिवार का रेसलिंग की दुनियां में बहुत बड़ा योगदान है.

आमिर 'दंगल ' में गीता के पिता यानि रेसलर महावीर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. 'दंगल' की शूटिंग के दौरान आमिर खान की फोगाट परिवार से बहुत अच्छी दोस्ती हो गयी थी. कुश्ती के दावं-पेंच से लेकर फिल्म की रिसर्च में पूरे परिवार ने आमिर की बहुत मदद की है.

जब आमिर खान को गीता फोगाट की शादी का न्यौता मिला तो उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम दर-किनार कर बिलाली, हरियाणा में गीता की शादी में जाने की तैयारी कर ली है. आमिर के साथ उनकी फिल्म 'दंगल' की हीरोइनें और डायरेक्टर नीतीश तिवारी भी जाएगें. गीता फोगट की शादी रेसलर पवन कुमार से हो रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement