जेसिका लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म से लेकर अपनी शादी की खबरों पर रानी मुखर्जी ने क्या कहा.
आपने कहा है कि शादी की खबरों के बाद आपने मीडिया से दूरी बनाई.
ये अफवाहों से ज्यादा कुछ नहीं थीं. मीडिया तो जैसे नहा-धोकर मेरी शादी के पीछे पड़ गया. मैं कहां तक सफाई देती.
फिर आपने फिल्मों में काम करना कम क्यों कर दिया? यशराज की फिल्मों के बाहर तो आपने काम करना बंद कर ही दिया.
मुझे यशराज में काम मिलेगा, तो भी करूंगी और दूसरा निर्माता काम देगा, तो भी मैं करूंगी. सवाल कहानी अच्छी लगने का है. मुझे यशराज के अलावा जो कहानियां मिलीं, वे अच्छी नहीं थीं. इस फिल्म (जेसिका लाल) की कहानी अच्छी लगी, तो मैंने काम किया. अब आमिर खान के साथ फिल्म कर रही हूं, जो यशराज में नहीं है.