बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी आने वाली एक फिल्म में टीवी पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी. हाथ में सिगरेट थामे और जबान पर अपशब्द रानी की अब तक की छवि से वैसे मेल नहीं खाती.
‘नो वन किल्ड जेसिका’ नाम की इस फिल्म के दृश्य पहली बार सार्वजनिक तौर आज राजधानी में दिखाए गए. इन दृश्यों में रानी सिगरेट का कश लेते और रूखी भाषा में बात करती देखी गईं.
‘तारा रम पम’ और ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ की घरेलू रानी इस फिल्म में टीवी समाचार चैनल में काम करने वाली पत्रकार हैं.
उन्होंने कहा, ‘मेरी भूमिका उन पत्रकारों पर आधारित है जिनसे मैं रोज मिलती हूं. उनमें से कुछ स्मोक करते हैं और गालियां देते हैं. फिल्म में मेरा किरदार असली जिंदगी के लोगों पर आधारित है.’