डांस रिएल्टी शो ‘झलक दिखला जा’ में परफॉर्म करने के दौरान आइटम गर्ल याना गुप्ता की नाक टूट गई है और अब उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी.
चेकोस्लोवाकिया की मॉडल और अभिनेत्री याना ने पिछले हफ्ते शो में परफार्म करने के दौरान खुद को जख्मी कर लिया था. उनका नृत्य घरेलू हिंसा का विरोध करने के विषय पर आधारित था.
याना ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी नाक टूट गई है और गुरुवार को सर्जरी होगी. मुझे आश्चर्य है कि कैसे मैं अंत तक नृत्य कर सकी.’
फिल्म ‘दम’ में आइटम गीत ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ से मशहूर हुईं 31 वर्षीय याना सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे डांस रिएल्टी शो ‘झलक दिखला जा’ के चौथे सीजन के अंतिम पांच प्रतिभागियों में से एक हैं.