प्रसिद्ध मॉडल और किंगफिशर कैलेंडर गर्ल (Kingfisher Calender Girl) अंजलि लावनिया (Anjali Lavania) फिल्म 'द शैडो' (The Shadow) में पवन कल्याण के साथ सहअभिनेत्री के रुप में आ रही हैं. इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं तमिल फिल्मों के निर्माता विष्णुवर्धन. यह फिल्म संघमित्रा आर्ट्स और अर्क्स मीडिया आर्ट्स के बैनर तले बनाई जा रही है.
युवान शंकर राजा इस फिल्म में संगीत दे रहे हैं. साराह जाने डायस (Sarah Jane Dias) मुख्य अभिनेत्री के रुप में इस फिल्म में काम कर रही है. उनके साथ इस फिल्म में अदिवी सेश (Adivi Sesh) और जैकी श्रॉफ भी होंगे. यह विष्णुवर्धन की पहली तेलगु फिल्म है. निर्देशक के अनुसार यह फिल्म माफिया बैकग्राउंड पर आधारित होगी. इस फिल्म की शूटिंग मई के दूसरे सप्ताह से कोलकाता में शुरू होने की उम्मीद है.