scorecardresearch
 

मिस इंडिया कनिष्ठा नहीं करेंगी आइटम नंबर

मिस इंडिया कनिष्ठा धनकर ने कहा है कि वह बॉलीवुड में कोई आइटम नंबर नहीं करना चाहतीं. कनिष्ठा के मिस वर्ल्ड का ताज जीतने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
X

मिस इंडिया कनिष्ठा धनकर ने कहा है कि वह बॉलीवुड में कोई आइटम नंबर नहीं करना चाहतीं. कनिष्ठा के मिस वर्ल्ड का ताज जीतने की उम्मीद जताई जा रही है.

संदेश प्रधान फिल्में करने पर जोर देते हुए कनिष्ठा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं आइटम सांग करने के लिए सहज हूं. यदि मैं कोई बॉलीवुड फिल्म करूंगी तो थ्री इडियट, गुजारिश जैसी होगी जिसमें कोई संदेश होगा. मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिसके जरिए मैं संदेश दे सकूं और कुछ अलग कर सकूं.’

उन्होंने कहा कि वह अनुराग कश्यप और करण जौहर जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना चाहती हैं. कनिष्ठा, मिस इंडिया अर्थ हसलीन कौर और मिस इंडिया इंटरनेशनल अंकिता शौरी के साथ लवासा में क्रिस्टल हाउस स्कूल में दलित बच्चों के लिए एक रिसोर्स सेंटर के उद्घाटन के लिए लवासा आईं थीं.

Advertisement
Advertisement