scorecardresearch
 

शाहरुख का करिश्मा अब भी बरकरार: अनुष्का

शाहरुख खान के साथ 2008 में फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली अनुष्का शर्मा का कहना है कि इसके चार सालों के बाद भी शाहरुख का करिश्मा बरकरार है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान
अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान

शाहरुख खान के साथ 2008 में फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली अनुष्का शर्मा का कहना है कि इसके चार सालों के बाद भी शाहरुख का करिश्मा बरकरार है.

24 वर्षीय अनुष्का 'जब तक है जान' में फिर से शाहरुख के साथ नजर आएंगी. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई अनुष्का ने कहा, 'वह उतने ही मजेदार भी हैं. पहली फिल्म में मैं उन्हें जानती नहीं थी. इस फिल्म के बाद मैं उन्हें और अच्छे से जान गई हूं.'

'जब तक है जान' 13 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म में कटरीना कैफ भी है.

शाहरुख के साथ काम करने के अपने पहले अनुभव को साझा करते हुए अनुष्का ने कहा, 'मैं बड़ा ही नर्वस थी. वास्तव में डरी हुई थी. लेकिन उन्होंने चीजों को बड़ा ही आसान बना दिया. शाहरुख जैसे कलाकार का साथ होना अपने आप में आशीर्वाद है.'

Advertisement
Advertisement