scorecardresearch
 

कुब्रा ने की रेडी से बॉलीवुड में एंट्री

दुबई में माइक्रोसॉफ्ट की अपनी उबाऊ नौकरी छोड़ वे बॉलीवुड में आकर सलमान खान के साथ फिल्म रेडी  के जरिए अपना फिल्मी कॅरियर शुरू करने जा रही हैं. निश्चित ही कुब्रा सेट की खुशी रोके नहीं रुक रही.

Advertisement
X

दुबई में माइक्रोसॉफ्ट की अपनी उबाऊ नौकरी छोड़ वे बॉलीवुड में आकर सलमान खान के साथ फिल्म रेडी के जरिए अपना फिल्मी कॅरियर शुरू करने जा रही हैं. निश्चित ही कुब्रा सेट की खुशी रोके नहीं रुक रही.

27 साल की कुब्रा एक उच्चस्तरीय घरेलू नौकरानी बनी हैं जो एक आकर्षक बाला में तब्दील हो जाती है. मॉडल रह चुकी सेट बंगलुरू विवि में फाइनेंस टॉपर रह चुकी हैं.

2009 में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड में भी वे चुनी गई अंतिम दस बालाओं में से एक थीं. सेट ने आगे मॉडलिंग नहीं की क्योंकि वे ''साइज जीरो नहीं बनना चाहती थीं.''

उनके लिए यह कैमरे के सामने आने का पहला मौका नहीं था. उन्होने सिटी ऑफ लाइफ नाम के अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में छोटी सी भूमिका निभाई थी. वे कहती हैं, ''मैं बॉलीवुड में अपनी महत्वाकांक्षी पूरी करने आई हूं.''

Advertisement
Advertisement