scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आलिया से ऋतिक तक, जब रोल के लिए सितारों ने अपनी स्किन को किया डार्क

आलिया से ऋतिक तक, जब रोल के लिए सितारों ने अपनी स्किन को किया डार्क
  • 1/6
अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से नस्लवाद का मुद्दा गरमा गया है. बॉलीवुड में भी कई सितारे ऐसे हैं जो नस्लभेद का शिकार हो चुके हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर नंदिता दास तक कई सितारों ने अपनी त्वचा को लेकर हुए भेदभाव पर खुल कर राय रखी है. इसके विपरीत बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपने किरदार के लिए स्किन को डार्क करने से परहेज नहीं करते.
आलिया से ऋतिक तक, जब रोल के लिए सितारों ने अपनी स्किन को किया डार्क
  • 2/6

आलिया भट्ट ने फिल्म उड़ता पंजाब में एक बिहारी लड़की की भूमिका निभाई थी जो एक दौर में हॉकी की टैलेंटेड खिलाड़ी होती है. लेकिन गरीबी के चलते उसे मजदूरी करनी पड़ती है. बिहार की एक लोअर मिडिल क्लास लड़की की भूमिका निभाने के लिए आलिया ने भी अपनी स्किन के कलर को डार्क किया था.

आलिया से ऋतिक तक, जब रोल के लिए सितारों ने अपनी स्किन को किया डार्क
  • 3/6

रणवीर सिंह ने फिल्म गली बॉय में एक लोअर मिडिल क्लास रैपर का किरदार निभाया था. इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले रैपर का किरदार निभाने के लिए रणवीर ने अपनी स्किन टोन को थोड़ा डार्क किया था. हालांकि रणवीर के इस कदम की आलोचना भी हुई थी.
Advertisement
आलिया से ऋतिक तक, जब रोल के लिए सितारों ने अपनी स्किन को किया डार्क
  • 4/6

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में भूमि पेडनेकर ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी जिसका रंग सांवला होता है और उसे बचपन से इस रंग के लिए चिढ़ाया जाता है. इस फिल्म की रिलीज के दौरान ये विवाद भी हुआ था कि आखिर इस रोल के लिए किसी सांवले रंग की एक्ट्रेस को क्यों नहीं कास्ट किया गया.
आलिया से ऋतिक तक, जब रोल के लिए सितारों ने अपनी स्किन को किया डार्क
  • 5/6

ऋतिक रोशन ने  फिल्म सुपर 30 में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने प्रोफेसर आनंद की भूमिका निभाई थी. फेयर एंड हैंडसम ऋतिक ने सांवले आनंद कुमार के रोल के लिए अपनी स्किन टोन को थोड़ा ब्राउन किया था. इससे कई फैंस ने फिल्म के मेकर्स की आलोचना भी की थी और कई फैंस ने ये भी कहा था कि बिहार की पृष्ठभूमि और आनंद कुमार जैसी डीलडौल होने के चलते इस रोल के लिए पंकज त्रिपाठी बेहतर भूमिका निभा सकते थे. हालांकि आनंद कुमार ने ऋतिक को डिफेंड करते हुए कहा था कि ऋतिक सुपरस्टार एक्टर हैं और किसी भी एक्टर का दायित्व होता है कि वो किसी भी रोल में ढल जाए.
आलिया से ऋतिक तक, जब रोल के लिए सितारों ने अपनी स्किन को किया डार्क
  • 6/6
विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान को कास्ट किया गया था. दोनों सितारों ने अपने लुक को रियलिस्टिक बनाने के लिए स्किन टोन को थोड़ा डार्क किया था.
Advertisement
Advertisement