अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. इस वक्त अमेरिका के 30 शहरों तक हिंसा का ये तांडव पहुंच चुका है. रविवार को व्हाइट हाउस तक इसका असर देखने को मिला. हॉलीवुड में अश्वेतों के संघर्ष से जुड़ी कई फिल्में रिलीज हुई हैं और इन फिल्मों में अमेरिकन समाज का स्याह पहलू देखने का मौका मिलता है.
अमेरिकन हिस्ट्री एक्स
नव-नाजी, नव-फांसीवादी, श्वेत सुपीरियॉरिटी से भरा शख्स डेरेक दो अश्वेत लोगों की हत्या के जुर्म में जेल चला जाता है. जेल से छूटने के बाद डेरेक अपने आपको बदलने की कोशिश करता है क्योंकि वो चाहता है कि उसका छोटा भाई भी उसी नफरत की राह पर ना चले जिस पर चलकर डेरेक ने अपनी जिंदगी का काफी हिस्सा गंवाया है. हालांकि उसके लिए भी ये सब इतना आसान नहीं होता है और उसे नफरत से भरे अपने परिवार को सही दिशा पर लाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है.