ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कीर्ति यानी मोहिना कुमारी सिंह और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मोहिना समेत उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव है और अस्पताल में एडमिट है.
मोहिना अपने पति सुयश और उनके पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड में रहती है, उनके पति उत्तराखंड के पॉलिटिशियन हैं. मोहिना ने बातचीत के दौरान हेल्थ अपडेट दिए.
उन्होंने बताया " हां ये सच है कि मैं और मेरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी हम सब हॉस्पिटल में ही हैं, लेकिन डॉक्टर्स ने बताया है कि हम सभी में वायरस के लक्षण बहुत हल्के हैं. इसलिए उम्मीद है कि हम सब जल्द ही ठीक हो जाएंगे."
फिलहाल मोहिना और उनकी फैमिली हॉस्पिटल में एडमिट है और उनका का इलाज चल रहा है.
बता दें अक्टूबर 2019 में मोहिना ने सुयश संग शादी की और सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को भी अलविदा कह दिया और हाल फिलहाल में वो उत्तराखंड में ही अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
वैसे मोहिना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वे फैमिली संग अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
खबरों की मानें तो मोहिना और उनके पति की फैमिली के साथ-साथ उनके स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और सभी को क्वारनटीन कर उनका इलाज चल रहा है.
उम्मीद करते हैं कि मोहिना और सुयश समेत सभी लोग जल्द कोरोना की जंग जीत कर घर वापस लौटें.
@mohenakumari