लॉकडाउन के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हैं. स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं और अपनी बात पहुंचा रहे हैं. अब इस क्रम में अलाया फर्नीचरवाला का भी नाम जुड़ गया है.
अलाया ने अपनी पहली फिल्म जवानी जानेमन से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. अलाया ने बताया कि शूटिंग से तीन दिन पहले उनकी टांग थोड़ी जल गई थी.
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए अलाया फर्नीचरवाला ने बताया, 'अब टांग जल गई थी और घाव भी ताजा था तो ये मेकअप से कवर नहीं किया जा सकता था. फिर इसे पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान डिजिटली हटाया गया था.'
अलाया ने कहा, 'शूट शुरू होने से तीन दिन पहले, मैं लंदन में कहीं रेस्तरां में थी, यहां मैंने ग्रीन टी ऑर्डर की थी. मुझे याद है कि मैं अपने दोस्त के लिए कप में इसे डाल रही थी और किसी दूसरे से बात कर रही थी.'
अलाया ने बताया, 'अचानक गर्म चाय से भरा हुआ कप मेरी टांग पर गिर गया. इसके बाद मेरी टांग जल गई. जला हुआ हिस्सा काफी बड़ा था और इसमे काफी मवाद थी.'
फिल्म जवानी जानेमन में अलाया के पिता का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान इस हालत में अलाया को देखकर चौंक गए थे. क्योंकि इस हालत में भी अलाया सेट पर पहुंच गई थीं.
अलाया फर्नीचरवाला ने बताया 'मुझे लगा कि इसे मेकअप से छिपाया जा सकता था, लेकिन मेकर्स ने कहा कि अगर इस पर मेकअप किया जाता है तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा.'