वॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने बिग बी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह कभी भी उनसे मुकाबला नहीं कर सकते.
मि. परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर ने कहा, ‘मैं उनसे मुकाबला नहीं कर सकता क्योंकि मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं उनके करीब भी नहीं हूं.’ बिग सीबीसी प्राइम के ‘इंडिया प्राइम आइकॉन’ टाइटल के लिए बच्चन के साथ होड़ में आमिर भी थे लेकिन वह शीर्ष तीन स्थान हासिल करने में असफल रहे.