scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार

फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
  • 1/9
बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा जल्द ही एक जानी मानी एडल्ट स्टार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. इन दिनों राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म के लिए अमेरिकन एडल्ट स्टार मिया मालकोवा के साथ शूटिंग की है. 25 साल की मिया 1 जुलाई, 1992 को पैदा हुई थीं. मिया कैलिफॉर्निया, अमरीका से हैं.
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
  • 2/9
मिया ने 16 साल की उम्र में मैक्डॉनल्ड से काम करने की शुरुअात की थी. पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने से पहले वो सिजलर्स नाम की फास्ट फूड चेन में काम करती थीं.  
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
  • 3/9
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिया शादीशुदा हैं और उनके पति डैनी माउंटेन भी एक पॉर्न एक्टर हैं.
Advertisement
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
  • 4/9
पोर्न सेलिब्रेटी नताशा माल्कोवा मिया की रिश्तेदार हैं. मिया का कहना है कि वो नताशा के चलते ही पॉर्न इंडस्ट्री में आईं. वहीं मिया के भाई भी इसी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
  • 5/9
उन्होंने लिखा, 'बॉलीवुड में सनी लियोन के बाद मैं दूसरी एडल्ट स्टार हूं, जिसके साथ इंडियन फिल्म मेकर ने शूटिंग की है.' मिया ने लिखा-' इंडियन फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने मेरे साथ यूरोप में एक वीडियो शूट किया है, जिसका टाइटल है GOD, SEX and TRUTH.' मिया ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. बॉलीवुड रामगोपाल वर्मा की फिल्म से एंट्री करने जा रही मिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
  • 6/9
मिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रामगोपाल वर्मा ने मिया के साथ शूटिंग एक्सपीरियंस को शेयर किया है. राम गोपाल वर्मा ने लिखा है, हेलो मिया God Sex Truth फिल्म को शूट करने का एक्सपीरियंस बेहद शानदार रहा. मैंने कभी सनी लियोन के साथ शूट नहीं किया है, लेकिन मैं कभी GOD, SEX and TRUTH फिल्म की शूटिंग के एक्सपीरियंस को नहीं भूल सकता.
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
  • 7/9
ऐसा पहली बार नहीं है जब डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले जारी हुई इस डायरेक्टर की वेब सीरीज Guns and Thighs में भी खूब न्यूडि‍टी परोसी की गई थी.
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
  • 8/9
बता दें राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म GOD, SEX and TRUTH 16 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
फूड चेन में काम करती थी ये लड़की, 16 की उम्र में बनी एडल्ट स्टार
  • 9/9
मिया से पहले भी बॉलीवुड में एडल्ट स्टार्स एंट्री कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement