scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर

उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 1/10
रामानंद सागर के सीरियल रामायण के बारे में शो के लक्ष्मण उर्फ सुनील लहरी ने अब तक कई बातें बताई हैं. वनवास से लेकर लंका प्रस्थान तक सभी सीन्स को सुनील लहरी ने बारीकी से समझाया है. अब वे एक और सीन की चर्चा कर रहे हैं. अपने लेटेस्ट वीड‍ियो में सुनील ने रामायण के उस व्यक्त‍ि का जिक्र किया है जिसने लक्ष्मण की जान बचाई थी.

उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 2/10
सुनील लहरी बताते हैं कि रामायण में जब लक्ष्मण मूर्च्छ‍ित हो जाते हैं तो हनुमान सुषेण वैद्य को लेकर आते हैं. सुषेण वैद्य का किरदार असल में एक पंड‍ित जी ने निभाया था. वे उज्जैन के महाकाल मंद‍िर के पंड‍ित थे. उन्हें रामायण बहुत पसंद था.

उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 3/10
एक बार जब वे रामायण की शूट‍िंग देखने उमरगांव आए थे तो रामानंद सागर से मिले. रामानंद जी उनसे काफी प्रभाव‍ित हुए. उस वक्त शो में सुषेण वैद्य के किरदार के लिए एक आर्ट‍िस्ट की आवश्यकता भी थी.

Advertisement
उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 4/10
रामानंद सागर ने तुरंत वह रोल पंड‍ित जी को ऑफर किया. पंड‍ित जी ने खुशी खुशी उस किरदार को निभाने की हामी भर दी. रोल करने के बाद वे काफी पॉपुलर हो गए.

उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 5/10
जब वे उज्जैन वापस गए तो वहां उन्होंने पंड‍िताई छोड़ दी और वैद्यगिरी का रास्ता अपना लिया. उनका यह काम भी काफी अच्छा चलने लगा.

उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 6/10
इस किस्से के अलावा सुनील ने एक और किस्सा जयपुर का सुनाया. वे बताते हैं- 'जयपुर में हमें फ्लाइट से लैंड करना था लेक‍िन वहां सैंडस्टॉर्म आया हुआ था, इसल‍िए हम लैंड नहीं कर पा रहे थे. वहां बारह सौ, पंद्रह सौ लोग भी हमें देखने के लिए जुटे हुए थे. लेक‍िन आंधी की वजह से हमारा वहां उतरना सेफ नहीं था. हमने पायलट के केबिन से पब्ल‍िक को अपनी समस्या बताई और लोगों ने हमारी बात समझी.'

उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 7/10
इससे पहले सुनील ने मगरमच्छ संग हनुमान की लड़ाई की रियलिटी से भी पर्दा उठाया था. उन्होंने बताया क‍ि मगरमच्छ के साथ हनुमान की फाइट सीन फाइबर के मगरमच्छ के साथ शूट की गई थी. हालांकि सीन में असली मगरमच्छ का भी इस्तेमाल किया गया था.

उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 8/10
उन्होंने लक्ष्मण और मेघनाद युद्ध का किस्सा भी सुनाया था जिसके बाद एक्टर को इंफेक्शन हो गया था. सुनील कहते हैं कि रेत में खुले बदन लेटने की वजह से उनके पूरे शरीर में रैड रैसेज और खुजली हो गई थी. एक्टर को इसके लिए पूरे शरीर में लोशन लगाना पड़ा था और दवा लेनी पड़ी जिसके बाद पूरे एक दिन के बाद वो ठीक हुए.

उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 9/10
सुनील ने अब तक लोगों को रामायण में यूज किए जाने वाले सभी टेक्नीकल इफेक्ट्स से भी अवगत कराया है. उन्होंने क्रोमा, ग्राफिक्स और मिनिएचर मॉडल के बारे में दर्शकों को बताया है.

Advertisement
उज्जैन के पंड‍ित ने रामायण में निभाया था सुषेण वैद्य का रोल, ऐसे मिला ऑफर
  • 10/10
सुनील लहरी हर बार एक नया किस्सा लाते हैं. 

Photos: Instagram


      


Advertisement
Advertisement