बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के काम करने और बाहर जाने के दिन लौट आए हैं. लॉकडाउन के हटने के बाद जहां सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है तो वहीं एक्टर्स ने ट्रैवल करना भी शुरू कर दिया है. अब सभी शूटिंग या डबिंग के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं.
ऐसे में बिग बॉस 13 की माहिरा शर्मा और सुल्तान एक्टर अमित साध को मुंबई में देखा गया. जहां माहिरा मुंबई के एयरपोर्ट पर बड़ा सा सूटकेस लिए नजर आईं वहीं अमित साध अपनी वेब सीरीज की डबिंग करने के लिए एक स्टूडियो पहुंचे. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी किया.
माहिरा शर्मा ने एयरपोर्ट पर ब्लू पैन्ट्स के साथ ब्लैक टॉप पहना था. साथ में उन्होंने मास्क और ग्लव्स भी पहने थे. हालांकि पैपराजी को पोज देने के लिए माहिरा ने अपना मास्क कुछ समय के लिए हटा दिया था.
माना जा रहा है कि माहिरा शर्मा अपनी पंजाबी फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ गई हैं. हालांकि इसके बारे में खुद उन्होंने कुछ नहीं बताया है.
माहिरा शर्मा को कुछ दिन पहले पारस छाबड़ा संग अपने नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते हुए भी देखा गया था. पारस ने कई सारे फोटोज और वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर डालकर बताया था कि वे शूटिंग कर रहे हैं. सेट्स पर कम ही लोग थे और देखकर लग रहा था कि ये दोनों घर पर ही शूटिंग कर रहे हैं.
अमित साध की बात करें तो इन दिनों वे अपनी वेब सीरीज ब्रीद इंटू द शैडोज को लेकर व्यस्त हैं. इसी वेब सीरीज की डबिंग के लिए स्टूडियो आना-जाना कर रहे हैं.
ब्रीद इंटू द शैडोज में अमित साध एक बार फिर से बढ़िया रोल निभाने नजर आने वाले हैं. अमेजन प्राइम वीडियोज की इस सीरीज के पहले सीजन में अमित ने आर माधवन संग काम किया था.
अब वे अभिषेक बच्चन संग काम करते नजर आने वाले हैं. ये अभिषेक की पहली वेब सीरीज है. इसमें एक छोटी बच्ची के खो जाने की कहानी को दिखाया जाएगा.
अमित साध से पहले अभिषेक बच्चन भी ब्रीद इंटू द शैडोज के लिए डबिंग करने निकले थे. उनकी भी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.