जल्द ही लोगों को अपने चहेते शो भाबीजी घर पर हैं के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक फोटो साझा कर फैंस को यह खुशखबरी दी है. वहीं सेट से शुभांगी अत्रे और एक्टर आसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा की कुछ और भी फोटोज वायरल हो रही हैं.
शुभांगी अत्रे ने बहुत खुशी से यह फोटो शेयर की है. इसमें वे मेकअप करवाती नजर आ रही हैं. वहीं उनकी मेकअप आर्टिस्ट कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहने हुए है.
शुभांगी ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा- '100 दिनों बाद... शूटिंग शुरू'. वहीं शूटिंग लोकेशन से कुछ और भी तस्वीरें सामने आई हैं, जो फैन पेज पर वायरल हो रही हैं.
इनमें शुभांगी और आसिफ शेख एक दूसरे से दूरी बनाए हुए सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. यह उनका रिहर्सल सीन था, जिसमें सभी दोनों एक्टर्स अपनी स्क्रिप्ट हाथ में लिए नजर आए.
इस दौरान अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे काफी खुश लग रही थीं. इस फोटो में शुभांगी अपनी स्क्रिप्ट लिए मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
सेट पर बाकी की टीम पूरी सावधानी बरत रही है. सभी मास्क, फेस शील्ड लगाए हुए दिखे. सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया. यहां आप तिवारी जी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ को देख सकते हैं, उन्होंने फेस शील्ड लगाई हुई है.
मास्क लगाए आसिफ शेख और पीपीई किट पहने शो के बाकी मेंबर्स भी नजर आए. जाहिर सी बात है कि अन्य शोज की तरह इस शो के सेट्स पर भी कोरोना से बचने के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं.
मालूम हो कि सरकार की गाइडलाइन्स के तहत अब कई एक्टर्स दोबारा शूटिंग
सेट पर लौट आए हैं. एक्टर्स सेट से अपनी फोटोज साझा कर रहे हैं. निया शर्मा की नागिन 4 के सेट से एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें वे पीली साड़ी पहने शानदार लग रही थीं.
नागिन 4 के सेट से रश्मि देसाई ने मेकअप करते हुए वीडियो डाला था. सेट पर हर कोई कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरत रहा हैं.
वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग भी चालू हो गई है. सेट से नायरा और कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थी.
कसौटी जिंदगी की 2 के सेट से पार्थ समथान के भी फोटो सामने आए थे. टीम के सभी मेंबर्स मास्क लगाए नजर आए.