scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अब ऐसी दिखती है पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' की इच्छा. देखें PHOTOS

अब ऐसी दिखती है पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' की इच्छा. देखें PHOTOS
  • 1/6
कलर्स के पॉ़पुलर टीवी शो 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभा चुकी चाइल्ड आर्टिस्ट स्पर्श कंचनदानी अब बड़ी हो चुकी हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ मासूम दिखने वाली यह एक्ट्रेस अब बेेहद क्यूट नजर आती है.
अब ऐसी दिखती है पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' की इच्छा. देखें PHOTOS
  • 2/6
'उतरन' में नन्हीं इच्छा का रोल अदा कर वह घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. इस शो ने स्पर्श की जिंदगी रातोंरात बदल दी थी. शो में उनकी एक्टिंग और मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया था.

अब ऐसी दिखती है पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' की इच्छा. देखें PHOTOS
  • 3/6
स्पर्श इस साल 11 अक्टूबर को 17 साल की हो जाएगी. जब वह 'उतरन' सीरियल कर रही थीं तब उनकी उम्र 8 साल थी.

Advertisement
अब ऐसी दिखती है पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' की इच्छा. देखें PHOTOS
  • 4/6
स्पर्श को डांसिंग का बहुत शौक है. वह एक ट्रेंड कथक डांसर हैं.
अब ऐसी दिखती है पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' की इच्छा. देखें PHOTOS
  • 5/6
'उतरन' के बाद भी वह कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. स्पर्श ने टीवी शो परवरिश, जरा नचके दिखा, CID, दिल मिल गए जैसे सीरियल्स में काम किया है.
अब ऐसी दिखती है पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' की इच्छा. देखें PHOTOS
  • 6/6
पिछले काफी समय से स्पर्श ने टीवी की दुनिया से दूरी बना रखी है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
(PICTURES: INSTAGRAM/SPARSH KANCHANDANI)


Advertisement
Advertisement