scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बचपन में खो दिया था मां-बाप को, दिलीप कुमार ने रखा टुन टुन नाम

बचपन में खो दिया था मां-बाप को, दिलीप कुमार ने रखा टुन टुन नाम
  • 1/6
ये बॉलीवुड की एक ऐसी अभ‍िनेत्री है जिसे देखते ही उदास से उदास चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाए. बेशक हम बात कर रहे हैं टुनटुन की. जिनका असली नाम है उमा देवी खत्री. उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में 11 जुलाई को जन्मीं उमा देवी ने बचपन में मां-बाप को खो दिया था. चाचा के पास पलीं उमा देवी बॉलीवुड में गाय‍िका बनना चाहती थीं और एक सहेली की मदद से मुंबई तक पहुंच भी गईं.
बचपन में खो दिया था मां-बाप को, दिलीप कुमार ने रखा टुन टुन नाम
  • 2/6
रेड‍ियो सुनकर रियाज करने वालीं उमा देवी की मुंबई में मुलाकात नौशाद से हुई. उनके सामने वह जिद पर अड़ गई थीं कि अगर उनको गाने का मौका नहीं मिला तो वह उनके घर से ही समुद्र में कूद जाएंगी. इसके बाद हमें मिला सदाबहार हिट गाना - अफसाना लिख रही हूं... . जी, इस गाने को उमा देवी ने गाया है.
बचपन में खो दिया था मां-बाप को, दिलीप कुमार ने रखा टुन टुन नाम
  • 3/6
इसके बाद गायकी में ज्यादा महिलाओं के आने पर नौशाद ने उनको अभ‍ि‍नय की ओर मुड़ने को कहा. उमा देवी का मन तो था लेकिन पर्दे पर वह दिलीप कुमार के साथ आना चाहती थीं. 1950 में मौका मिला फिल्म बाबुल में.
Advertisement
बचपन में खो दिया था मां-बाप को, दिलीप कुमार ने रखा टुन टुन नाम
  • 4/6
इस फिल्म के सीन में दिलीप कुमार को उमा देवी पर गिरना होता है. बस इसी के बाद से ही दिलीप कुमार ने उमा देवी को टुन टुन नाम दिया. साथ ही वह भारत की पहली महिला कॉमेडि‍यन भी बन गईं.
बचपन में खो दिया था मां-बाप को, दिलीप कुमार ने रखा टुन टुन नाम
  • 5/6
उन्होंने अपने करीब 50 साल के करियर में तमाम सिताराें के साथ काम किया. यही नहीं, उनके लिए खासतौर पर रोल लिखे जाते थे.
बचपन में खो दिया था मां-बाप को, दिलीप कुमार ने रखा टुन टुन नाम
  • 6/6
90 के दशक तक टुन टुन पर्दे से गायब हो गईं और 24 नवंबर 2003 को इस दुनिया से अलविदा कह गईं.
Advertisement
Advertisement