ईशा गुप्ता काफी समय से फिल्मों से दूर है लेकिन अब व्ह बादशाहो मूवी से शानदार वापसी करने को तैयार हैं.
हालांकि फिल्म से पहले वह एक और बात को लेकर चर्चा में हैं.
ईशा गुप्ता ने हाल ही में एक बिकिनी शूट करवाया है जिसमें वह वाकई कमाल लग रही हैं.
वाइट कलर के स्विम सूट में तो ईशा गजब दिख रही हैं और उनकी इन फोटोज को बहुत लाइक्स मिल रहे हैं.
ईशा ने इस शूट से जुड़ा वीडियो भी पोस्ट किया है.
बेशक ईशा गुप्ता को पर्दे पर मिस कर रहे उनके फैन्स के लिए ये एक अच्छी ट्रीट है.
कुछ समय पहले पोल डांस करते हुए ईशा गुप्ता का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
1 सितंबर को ईशा की फिल्म बादशाहो रिलीज होगी. इसमें उनके साथ अजय देवगन इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, संजय मिश्रा और इलियाना डी'क्रूज़ हैं.