हाल ही में सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं.
सारा जल्द ह केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं और अपनी ग्लैमरस इमेज से हटकर रोल करेंगी.
वहीं इब्राहिम भी अपनी बहन के साथ दिखा.
कुछ तस्वीराें में सारा अली खान बड़ी बहन की तरह इब्राहिम को गाइड करती नजर आईं.
एयरपोर्ट पर दोनों भाई बहन कैजुअज अंदाज में नजर आए तो काफी समय बाद इब्राहिम इस तरह खुलकर दिखे.
सारा अली खान हाल ही में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन को डेट कर रही थीं और कुछ समय पहले ही दोनाें का ब्रेकअप हुअा है.
लुक्स के मामले में इब्राहिम एकदम अपने पापा सैफ की कॉपी लगता है.
हालांकि तय माना जा रहा है कि इब्राहिम भी बॉलीवु जॉइन करेंगे लेकिन अभी किसी फिल्म के लिए उनका नाम उछला नहीं है.
बता दें कि सैफ अली खान अपने दोनाें बड़े बच्चों के साथ IIFA जा रहे हैं.
लेकिन हैरानी इस बात की है कि करीना और तैमूर, इन के साथ नहीं दिखे.
Photos: Yogen Shah