टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ बास्केटबॉल प्लेयर इबान हेम्स को डेट कर रही हैं. कृष्णा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड संग लवी-डवी फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब कृष्णा ने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए और रोमांटिक होते हुए कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फोटोज में कृष्णा स्कर्ट पहने दिख रही हैं. तस्वीरों में वो बॉयफ्रेंड को गले लगते हुए और किस करते हुए नजर आ रही हैं.
दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री जबरदस्त हैं. इसके अलावा एक फोटो में इबान कृष्णा के ऊपर हैड स्टंट करते दिखे रहे हैं.
कृष्णा एबन के लिए अपनी फीलिंग्स को शेयर करने में कभी पीछे नहीं हटतीं. सोशल
मीडिया इस बात का गवाह है कि ये दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.
बता
दें कि कृष्णा श्रॉफ काफी समय से एबन को डेट कर रही हैं. कृष्णा
श्रॉफ के मुताबिक उनकी और एबन की मुलाकात उनके कॉमन दोस्तों के जरिए
हुई थी.
इसके अलावा एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने बताया था कि परिवार को एबन पसंद हैं और वे सभी से अच्छे से घुले-मिले हुए हैं.
फोटोज- कृष्णा श्रॉफ इंस्टाग्राम अकाउंट