scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बेटी रिद्ध‍िमा, नातिन समारा से बहुत खास था ऋषि कपूर का रिश्ता, देखें तस्वीरें

बेटी रिद्ध‍िमा, नातिन समारा से बहुत खास था ऋषि कपूर का रिश्ता, देखें तस्वीरें
  • 1/7
बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार ऋषि कपूर ने गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दुख की इस खड़ी में उनकी बेटी उनके पास नहीं थीं. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर लॉकडाउन के चलते दिल्ली में फंसी हुई थीं. उन्हें जब पिता के निधन के बारे में पता चला तो वह स्पेशल परमिशन लेकर वहां से कुछ घंटे बाद ही रवाना हो गईं. हालांकि बावजूद इसके वह अपने पिता के अंतिम संस्कार का हिस्सा नहीं बन सकीं. वजह ये कि प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चाहता था कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार जल्द से जल्द कर दिया जाए.
बेटी रिद्ध‍िमा, नातिन समारा से बहुत खास था ऋषि कपूर का रिश्ता, देखें तस्वीरें
  • 2/7
ऋषि कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा और नातिन समारा से बहुत प्यार करते थे. ये दोनों ही उनके जिगर का टुकड़ा रहे.
बेटी रिद्ध‍िमा, नातिन समारा से बहुत खास था ऋषि कपूर का रिश्ता, देखें तस्वीरें
  • 3/7
ऋषि को जब भी वक्त मिलता था तो वह इन दोनों के साथ वक्त बिताया करते थे.
Advertisement
बेटी रिद्ध‍िमा, नातिन समारा से बहुत खास था ऋषि कपूर का रिश्ता, देखें तस्वीरें
  • 4/7
पिता के निधन पर रिद्धिमा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में रिद्धिमा ने लिखा- पापा मैं आपसे प्यार करती हूं. मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी.
बेटी रिद्ध‍िमा, नातिन समारा से बहुत खास था ऋषि कपूर का रिश्ता, देखें तस्वीरें
  • 5/7
रिद्धिमा ने लिखा- रेस्ट इन पीस मेरे स्ट्रॉन्गेस्ट वॉरियर. मैं आपको हमेशा मिस करूंगी. मैं आपकी फेसटाइम कॉल बहुत मिस करूंगी.
बेटी रिद्ध‍िमा, नातिन समारा से बहुत खास था ऋषि कपूर का रिश्ता, देखें तस्वीरें
  • 6/7
रिद्धिमा ने लिखा कि काश मैं आपको आखिरी अलविदा कहने के लिए आपके पास होती. जब तक मैं आपसे दोबारा नहीं मिलती मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.
बेटी रिद्ध‍िमा, नातिन समारा से बहुत खास था ऋषि कपूर का रिश्ता, देखें तस्वीरें
  • 7/7
रिद्धिमा की बेटी समारा ज्यादातर वक्त अपनी नानी के पास रहा करती थीं. नीतू कपूर के इंस्टाग्राम पर भी समारा के साथ तमाम तस्वीरें हैं.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement