हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि क्या वो अमेरिका में हिंदी बोलना मिस करती हैं तो उनका जवाब था की मैं अपने लोगों से हिंदी में ही बात करती हूं और मैं कहीं भी रहूं लेकिन मेरे अंदर से आप यूपी और बिहार नहीं निकाल सकते. आपको जानकर जरूर हैरान हुई होगी, तो अब हम आपको बता रहे हैं कि प्रियंका के अलावा और कौन सी अभिनेत्रियां यूपी- बिहार से ताल्लुक रखती हैं.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर, बिहार (अब झारखंड) में हुआ था. प्रियंका के पापा अंबाला से और उनकी मां झारखंड से ताल्लुक रखती हैं.
अभिनेत्री दिशा पटानी भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म बरेली में हुआ था.
अभिनेत्री चित्रांगदा का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था लेकिन चित्रांगदा ने पढ़ाई उत्तर प्रदेश के मेरठ के सोफिया गर्ल्स कॉलेज से की है.
नेहा शर्मा बिहार से ताल्लुक रखती हैं. नेहा का जन्म भागलपुर में हुआ था.
अभिनेत्री लारा दत्ता का जन्म यूपी के गाजियाबाद में हुआ था.
मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी पूजा बत्रा भी यूपी की हैं. पूजा का जन्म यूपी के फैजाबाद में हुआ था.
अभिनेत्री पूनम ढिल्लन का जन्म यूपी के कानपुर में 18 अप्रैल 1962 में हुआ था.