साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत सही मायनों में मेगा स्टार हैं. उनके फैन्स मानते हैं कि सभी चीजें छोड़ी जा सकती हैं लेकिन इस स्टार के प्रति उनका प्यार और पागलपन कभी खत्म नहीं होता है. रजनीकांत के जन्मदिन पर जानते हैं कि उनके फैंस अपने थलाईवा के लिए कैसी कैसी अजीबोगरीब और हैरतअंगेज चीजें कर चुके हैं.
पिछले कई सालों से ये ट्रेंड रहा है कि रजनीकांत की कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो उनके पोस्टर्स पर दूध चढ़ाया जाता है. एक बार ऐसा भी हुआ है कि रजनीकांत के क्रेजी फैंस ने दूध की थैलियां चुराकर उन पर दूध चढ़ाया था. हालांकि कई संस्थाएं इसके खिलाफ भी रही हैं और उन्होंने लगातार लोगों से दूध बर्बाद ना करने की अपील भी की है.
चेन्नई का एक पूर्व गैंग्स्टर रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन था. अपराध का धंधा छोड़कर ये शख्स मूंगफली बेचने का काम करने लगा था. वो रजनीकांत के फैन फंक्शन के लिए 1 लाख रुपए जुटाकर उनके बर्थ डे पर एक पार्टी देना चाहता था. इसके लिए उसने अपनी पत्नी के गहनों को 60 हजार में बेच दिया था. ये शख्स रजनीकांत पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री में भी नजर आ चुका है.
साल 2011 में जब रजनीकांत बीमार पड़े थे तो खबरें सामने आई थीं कि उन्हें लीवर और फेफड़ों में दिक्कत है. एक फैन इसके चलते इतना परेशान हुआ था कि उसने नींद की गोलियों का ओवरडोज लिया था और आत्महत्या करना चाहता था ताकि वो अपने पसंदीदा हीरो को अपनी किडनी दान कर सके. हालांकि इस फैन की जान बच गई थी.
मुंबई में रजनीकांत की एक फिल्म का शो सुबह के 3 बजे रखा गया था और ये शो थियेटर्स में पूरी तरह से बुक था. इसके अलावा कई लोग इस फिल्म के रिलीज होने से पहले थियेटर्स के बाहर आरती कर रहे थे.
रजनीकांत की फिल्म कबाली का क्रेज ऐसा था कि बैंगलोर और चेन्नई की कई कंपनियों ने 22 जून को छुट्टी घोषित कर दी थी क्योंकि इस दिन रजनीकांत की फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने जा रही थी. दरअसल कई प्राइवेट कंपनियों को ये आभास था कि रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने के चलते ज्यादातर फैंस नहीं आएंगे. कई कंपनियों ने तो इस फिल्म के टिकट्स भी कर्मचारियों में बांटे थे.
रजनीकांत की हेल्थ बिगड़ने पर कई फैंस निराश हुए थे और जब तमिल सुपरस्टार घर वापस लौटे थे तो 1008 फैंस ने पलानी के मंदिर में भगवान का शुक्रिया अदा किया था. अपनी खुशी को दिखाने के लिए इन सभी ने अपने सिर मुंडवा लिए थे.
40 साल के श्रीनिवासन जब अपने फेवरेट स्टार से चेन्नई में नहीं मिल पाए थे तो उसी दौरान उन्हें ये भी पता चला था कि रजनीकांत हॉन्गकॉन्ग एक शूट के लिए जा रहे हैं. उन्होंने उस दौरान डेढ़ लाख रुपए लगाकर उस फ्लाइट का टिकट बुक कर लिया था. इस दीवानगी के बारे में पूछे जाने पर इस शख्स ने कहा था कि मेरे भगवान के सामने पैसों की कोई कीमत नहीं. हम इस बात से खुश हैं कि फ्लाइट में हम कुछ घंटे ही सही लेकिन हम वो ऑक्सीजन को ले सकेंगे जो रजनीकांत ले रहे हैं. हमे इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए.
रजनीकांत की फिल्म कबाली जब रिलीज हुई थी तो एक फैन ने बैक टू बैक 10 शोज देख डाले थे. उसने दावा किया था कि सुबह से लेकर देर रात तक वो उसी सिनेमाहॉल में बैठा रहा था.