बॉलीवुड में स्टार बनना आसान नहीं है. ऐसा अक्सर देखने में आया है कि कई एक्टर्स जब बॉलीवुड में सफल होते हैं तो उनके भाई या बहन भी इंडस्ट्री में सक्सेस की तलाश में निकलते हैं लेकिन ज्यादातर मौकों पर इन एक्टर्स को निराशा हाथ लगती है. जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में, जिनके भाई या बहन फिल्मों में खास सफलता नहीं हासिल कर पाए हैं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भले ही सुपरस्टारडम इंजॉय कर रहे हों, लेकिन उनके भाई फैजल बॉलीवुड में बुरी तरह नाकाम रहे. उन्होंने साथ में फिल्म मेला में काम किया था लेकिन इस फिल्म के असफल होने के बाद फैजल ने इक्का दुक्का फिल्मों में काम किया और जल्द ही फिल्मों को अलविदा कह दिया.
दबंग सलमान खान के दोनों भाईयों ने एक्टिंग में हाथ आजमाया. सलमान अरबाज के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या', हैलो ब्रदर और दबंग जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं सलमान और सोहेल साथ में 'मैंने प्यार क्यों किया' में काम कर चुके हैं. लेकिन ये दोनों ही एक सक्सेसफुल एक्टिंग करियर नहीं तैयार कर पाए. हालांकि प्रोड्यूसर के तौर पर सलमान की फिल्मों में पैसे लगाकर दोनों सितारे काफी प्रॉफिट कमा रहे हैं.
90 के दौर की सफल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज एक सफल बिजनेस वुमन हैं. उनकी बहन शमिता शेट्टी ने फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरुआत की थी जो हिट साबित हुई थी हालांकि कुछ लोकप्रिय आइटम नंबर करने के अलावा शमिता फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाईं और जल्द ही उन्होंने इंडस्ट्री से अलग होने का फैसला ले लिया था.
एकता कपूर भले ही एक्ट्रेस ना हों लेकिन वे अपने टीवी शोज और फिल्मों के सहारे बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं वहीं उनके भाई तुषार कपूर बॉलीवुड में लंबा समय बिताने के बाद भी एक एक्टर के तौर पर कामयाबी नहीं हासिल कर पाए हैं.
90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन काजोल के हिस्से कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं लेकिन उनकी बहन तनीषा बॉलीवुड में नाकाम रही हैं. उनकी उदय चोपड़ा के साथ आई फिल्म नील एंड निक्की उनके करियर के लिए त्रासदी साबित हुई थी और इस फिल्म के बाद वे जल्द ही इंडस्ट्री से बाहर हो गई थीं.
कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अनुपम खेर बॉलीवुड में वरिष्ठ एक्टर माने जाते हैं हालांकि उनके ही जैसे दिखने वाले उनके भाई राजू खेर खास सफलता नहीं हासिल कर पाए हैं. उन्होंने कुछ सीरियल्स में भी काम किया है.
सदाबहार अनिल कपूर आज भी अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं वहीं उनके भाई संजय कपूर बॉलीवुड में काफी लंबा समय गुजारने के बाद भी स्थापित नहीं हो पाए और धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों से अलविदा कहना बेहतर समझा. हालांकि अब संजय कपूर की बेटी शनाया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.