scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद

13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 1/10
बिग बॉस का सीजन 13 काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो में सबसे ज्यादा अग्रेसिव कंटेस्टेंट हैं, शो में सबसे बेहतरीन ट्विस्ट एंड टर्नस हैं. अब टीआरपी देखकर ये  कहना गलत तो नहीं होगा कि पिछले सीजन की तुलना में बिग बॉस 13 ज्यादा सफल रहा है. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि बिग बॉस 13 साल पुराना हो चला है. इन 13 साल में बिग बॉस में कई ऐतिहासिक घटनाओं को देखा गया और तो और कई जबरदस्त लड़ाइयां भी देखी गईं. मतलब साफ है, सिर्फ इस सीजन में नहीं, बल्कि कई सीजन में ऐसी घटनाएं हुईं जो दर्शकों के में मन में हमेशा के लिए बैठ गईं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में जिसके चलते लोग बिग बॉस के इतने बड़े फैन बन गए.

राखी सावंत और उनका कॉफी मग

राखी सावंत को कौन भूल सकता है. बिग बॉस के पहले सीजन में राखी सावंत ने कंटेस्टेंट के रूप एंट्री की थी. हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत  इस रियलिटी शो में भी खबरों में बनी रहीं. बिग बॉस के पहले सीजन में राखी सावंत को देखकर ये पता चला था कि एक कॉफी मग को लेकर भी विवाद हो सकता है. जी हां, राखी सावंत ने अपने कॉफी मग को लेकर खूब लड़ाई की थी. दरअसल, हुआ यूं था कि एक कंटेस्टेंट ने राखी के कॉफी मग में गार्लिक पेस्ट बना डाला था. इसी बात से खफा राखी सावंत ने घर में खूब हंगामा मचाया. राखी सावंत का कश्मीरा शाह के निजी जीवन पर दिए गए विवादित बयान भी सभी के मन में ताजा है.

13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 2/10
सारा खान और उनकी शादी

बिग बॉस का सीजन 4 सारा खान के लिए याद रखा गया. दर्शकों ने स्वयंवर के तहत तो कई बार शादी होते देखी थीं लेकिन कभी बिग बॉस के घर में भी शादी रचाई जा सकती है, ये नहीं सोचा था. अब जो कभी नहीं सोचा था वो कर दिखाया था सारा खान ने जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से बिग बॉस के घर में शादी कर ली थी.
13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 3/10
कुशाल टंडन और अरमान कोहली की लड़ाई

बिग बॉस का सीजन 7 कई मायनों में सुपरहिट साबित हुआ. शो में पहली बार एक नहीं दो रिलेशनशिप बनते देखे गए. पहली जोड़ी तो कुशाल और गौहर खान की रही तो वहीं दूसरी जोड़ी अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी की रही. अब वैसे तो इस सीजन में कुशाल और अरमान की कई मौको पर लड़ाई हुई लेकिन सभी के मन में ताजा रही गौहर और तनीषा की लड़ाई. दरअसल गौहर ने तनीषा के बॉयफ्रेंड अरमान के लिए ब्रेकफास्ट बनाने से मना कर दिया था. वहीं दूसरी तरफ तनीषा ने भी कुशाल के लिए ब्रेकफास्ट बनाने से इंकार कर दिया था. ये लड़ाई को देख लोगों को गुस्सा तो नहीं लेकिन हंसी बहुत आई थी.
Advertisement
13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 4/10
करिश्मा तन्ना और उनका मेकअप

बिग बॉस के सीजन 8 में पहली बार किसी को अपने मेक अप के लिए बुरी तरह सिसक सिसक के रोते हुए देखा गया था. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना थीं. बिग बॉस ने एक टास्क के दौरान करिश्मा से उनका मेकअप किट ले लिया था. फिर क्या था, करिश्मा तन्ना ने इसे मु्द्दे को घर में खूब उठाया और रो-रो कर बिग बॉस से उनका मेकअप किट वापस करने की अपील की थी. याद दिला दें, सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी थे जिनके साथ घर में करिश्मा तन्ना की कभी भी नहीं बनी थी.
13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 5/10
स्वामी ओम की नौटंकी

बिग बॉस के सीजन 10 में अपने आप को भगवान बताने वाले बड़बोले स्वामी ओम ने एंट्री मारी थी. अब स्वामी ओम ने अपने आप को दर्जा तो भगवान का दिया लेकिन हमेशा गलत करते पकड़े गए. बिग बॉस के घर में फीमेल कंटेस्टेंट के साथ बदतमीजी करना, फलों की चोरी करना और तो और किसी पर अपनी पेशाब फेंकना, स्वामी ओम ने सब कुछ किया. शो में उन्हे कई बार सलमान खान से लताड़ पड़ी थी.
13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 6/10
सलमान ने लगाई कुशाल टंडन की क्लास

बिग बॉस 7 में सलमान खान और कुशाल टंडन के रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं रहे. लड़कियों से गलत तरीके से बात करने के चलते कुशाल को कई मौकों पर सलमान खान से डांट खानी पड़ी थी. कुशाल को बीच में शो छोड़ना भी पड़ गया था.
13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 7/10
कन्फ्यूज्ड नवजोत सिंह सिद्धू

बिग बॉस के सबसे डिप्लोमेटिक इंसान के बारे में जब भी बात की जाएगी तो नेता नवजोत सिंह सिद्धू को हमेशा याद रखा जाएगा. सीजन 6 में दस्तक देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने हमेशा सभी घरवालों के गुडबुक्स रहने की कोशिश की. उनकी डिप्लोमेसी का आलम ये था कि उन्होंने नॉमिनेशन प्रक्रिया में ही हिस्सा लेने से मना कर दिया था. बाद में सिद्धू बीच में ही शो छोड़कर चलते बने थे.
13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 8/10
सलमान का मजाक, करिश्मा का रोना

बिग बॉस मे कई ऐसे मौके भी आए जब होस्ट सलमान खान के मजाक कंटेस्टेंट को राज नहीं आए. ऐसा ही कुछ देखने को मिला था सीजन 8 में जब सलमान के एक मजाक पर रो पड़ी थीं करिश्मा तन्ना. दरअसल अपने प्रोग्राम वीकेंड के वार पर सलमान ने प्रीतम की टांग खेंचते हुए उनका रिश्ता करिश्मा तन्ना के साथ जोड़ दिया था. करिश्मा को ये मजाक पसंद नहीं आया और वो रोने लगी थी. ये देख सलमान खान को काफी गुस्सा आया और वो स्टेज छोड़कर चले गए थे.
13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 9/10
जब सलमान ने जुबेर की लगाई क्लास

बिग बॉस सीजन 11 में जुबेर खान ने काफी जहर उगला था. उन्होंने घर  में फीमेल कंटेस्टेंस से काफी बदसलुकी की थी. इसी के चलते सलमान खान उन से काफी खफा थे. सलमान ने जुबेर की अच्छे से क्लास भी लगाई और उन्हे एक कुत्ता बता दिया. सलमान ने बोला था- एक बार जुबेर को घर से बाहर आने दो मैं उसे कुत्ता बना दूंगा. घर से बाहर होते ही जुबेर खान ने इस मुद्दे को लेकर सलमान खान के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी.
Advertisement
13 साल में बिग बॉस में आए कई उतार-चढ़ाव, चर्चा में रहे ये विवाद
  • 10/10
जब सलमान ने बोला-आप इस घर में रहने लायक नहीं

बिग बॉस सीजन 10 में प्रियंका जग्गा उन चुंनिंदा कंटेस्टेंट में थी जिन्होंने घर में खूब गाली गलौच किया. उनकी इन गालियों के चलते सलमान ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन जब बात नहीं बनी तब सलमान ने गुस्से में आकर कह दिया था- ये शो आपके लायक नहीं, प्लीज लीव माइ होम. इसके बाद प्रियंका जग्गा घर से बेघर हो गई थी.
Advertisement
Advertisement