सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही स्टार किड्स और इंडस्ट्री के बाहर से आने वाले एक्टर्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है. करण जौहर, सलमान खान जैसे सितारों पर तो नेपोटिज्म का आरोप लग ही रहा है साथ ही महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस भट्ट कैंप पर भी नेपोटिज्म के आरोप लग रहे हैं.
महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा था कि भट्ट परिवार हमेशा से ही यंग टैलेंटेंड लोगों को मौका देता आया है और इस कैंप पर नेपोटिज्म का आरोप लगाना बेबुनियाद है और उन्हें इन आरोपों पर सिर्फ हंसी आती है. इसके बाद पूजा भट्ट और कंगना रनौत के बीच ट्विटर वॉर भी हुआ.
जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में, जिनका बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं था और जिन्हें भट्ट कैंप ने इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था.
बिपाशा बसु एक मॉडल के तौर पर काफी कामयाब रही थीं जिसके बाद उन्होंने फिल्मों का रूख किया था. उनकी पहली फिल्म अजनबी थी जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और बॉबी देओल जैसे सितारे भी नजर आए थे लेकिन इस फिल्म में उनका मेन लीड रोल नहीं था. इसके बाद रिलीज हुई फिल्म राज में बिपाशा बसु ने मेन लीड रोल निभाया था और ये फिल्म भट्ट कैंप ने प्रोड्यूस की थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और अगले साल आई इसी कैंप की फिल्म जिस्म भी सुपरहिट साबित हुई थी.
कंगना रनौत मॉडलिंग और थियेटर करने के बाद बॉलीवु़ड में आई थीं और उनकी पहली फिल्म गैंगस्टर थी. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा जैसे सितारे दिखे थे. इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. कंगना ने इसके बाद भी भट्ट कैंप के साथ फिल्म वो लम्हें में काम किया था.
पोर्न इंडस्ट्री में काम करने के बाद सनी लियोनी सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई थीं. इस शो के तुरंत बाद महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म मर्डर 2 ऑफर की थी. इस फिल्म ने सनी को काफी लोकप्रियता दिलाई थी और आज वे बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित कर चुकी हैं.
बिपाशा के साथ ही जॉन अब्राहम ने भी अपने करियर की शुरूआत की थी. जॉन इससे पहले सुपरमॉडल थे और कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके थे. मर्डर मिस्ट्री फिल्म जिस्म में जॉन अब्राहम के लुक्स और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था और वे बॉलीवुड में गिने-चुने सुपरमॉडल्स में से हैं जो एक बॉलीवुड स्टार के तौर पर भी अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रह चुके हैं.
अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल से पास आउट होने के बाद फिल्मों के लिए संघर्ष कर रहे थे. उस दौर में महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म सारांश में मौका दिया था. महज 28 साल की उम्र में उन्होंने एक बूढ़े व्यक्ति का रोल निभाया था और पहली ही फिल्म से अनुपम खेर ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया था.
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 1996 में फिल्म दस्तक के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म को विशेष फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था और महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शरद कपूर और मुकुल देव जैसे सितारे भी नजर आए थे. हाल ही में सुष्मिता सेन की वेबसीरीज भी रिलीज हुई है.
टोरंटो में जन्मीं एक्ट्रेस लिजा रे ने 90 के दौर में मॉडलिंग करनी शुरू की थी और वे कई बड़े ब्रैंड्स के साथ जुड़ी रहीं. फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में भट्ट कैंप के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म का नाम कसूर था जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आफताब शिवदासनी भी मेन लीड में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन लिजा का बॉलीवुड करियर ज्यादा लंबा नहीं चला.
मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकीं ईशा गुप्ता ने भी विशेष फिल्म्स बैनर के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. उनकी पहली फिल्म जन्नत 2 थी. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.