बार्क की 26वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. स्टार प्लस की महाभारत नंबर वन शो बन गया है. वहीं इन दिनों टीवी पर दो चैनलों पर चल रही रामायण के बीच भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर देखें तो टॉप-5 की लिस्ट में सिर्फ और सिर्फ धार्मिक शोज के नाम शामिल हैं.
इस हफ्ते पहले नंबर पर है स्टार प्लस की महाभारत. सिद्धार्थ कुमार तिवारी की ये महाभारत लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. पिछले हफ्ते ये शो दूसरे नंबर पर था. रिपीट टेलीकास्ट में नंबर 1 बनकर अपनी छाप छोड़ना शो के मेकर्स के लिए बड़ी ट्रीट है.
डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हो रहा शो श्रीकृष्णा दूसरे नंबर पर है. पिछले हफ्ते ये शो नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज था.
तीसरे नंबर पर रामानंद सागर की रामायण है. जो कि स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हो रही है. इन दिनों शो में रावण-राम के बीच युद्ध चल रहा है.
चौथे नबंर पर है दंगल का शो महिमा शनिदेव की. रामायण, श्रीकृष्णा और महाभारत जैसे शोज के बीच शनिदेव भी टॉप-5 शोज की लिस्ट में छाया हुआ है.
पांचवें नंबर पर दंगल की रामायण है. इन दिनों गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की रामायण में भी राम-रावण युद्ध की शुरुआत हो रही है. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस हफ्ते गौर करने वाली बात ये है कि किसी भी सास बहू ड्रामा को टॉप-5 में जगह नहीं मिली है. ये अपने आप में अनूठा है कि धार्मिक शोज का बोलबोला टीआरपी रेटिंग में देखने को मिल रहा है.
अब धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने की वजह से टीवी पर नए एपिसोड टेलीकास्ट होने शुरू हो गए हैं. अब देखना ये होगा कि नए एपिसोड्स के साथ ये शो टीआरपी में कब एंट्री मारते हैं.