अंजलि आनंद-
अंजलि आनंद भी एक प्लस साइज टीवी एक्ट्रेस हैं. अंजलि ने स्टार प्लस के शो ढाई किलो प्रेम से टीवी पर डेब्यू किया था. अंजलि को पहचान कुल्फी कुमार बाजेवाला शो से मिली. अंजलि एक प्लस साइज मॉडल भी हैं. बड़ा वजन होने के बावजूद अंजलि की खूबसूरती ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. आज अंजलि टीवी का बड़ा नाम हैं.