scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बढ़े वजन के बावजूद स्क्रीन पर मचाया धमाल, ये हैं TV की प्लस साइज एक्ट्रेसेस

बढ़े वजन के बावजूद स्क्रीन पर मचाया धमाल, ये हैं TV की प्लस साइज एक्ट्रेसेस
  • 1/6
हमेशा ऐसा माना जाता रहा है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सिर्फ उन्हीं महिलाओं को सफलता मिलती है, जो दिखने में दुबली-पतली और रंग रूप से गोरी होती हैं. कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्हें उनके बड़े वजन होने की वजह कई बार रिजेक्शन और लोगों के भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बड़े वजन को लेकर दुनिया की सोच बदल दी और खूब तरक्की हासिल की.
बढ़े वजन के बावजूद स्क्रीन पर मचाया धमाल, ये हैं TV की प्लस साइज एक्ट्रेसेस
  • 2/6
भारती सिंह-

इंडियन टेलीविजन की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज घर-घर में मशहूर हैं. प्लस साइज होने के बावजूद भी भारती ने अपने टैलेंट और कॉन्फिंडेंस से एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.


बढ़े वजन के बावजूद स्क्रीन पर मचाया धमाल, ये हैं TV की प्लस साइज एक्ट्रेसेस
  • 3/6
अंजलि आनंद-

अंजलि आनंद भी एक प्लस साइज टीवी एक्ट्रेस हैं. अंजलि ने स्टार प्लस के शो ढाई किलो प्रेम से टीवी पर डेब्यू किया था. अंजलि को पहचान कुल्फी कुमार बाजेवाला शो से मिली. अंजलि एक प्लस साइज मॉडल भी हैं. बड़ा वजन होने के बावजूद अंजलि की खूबसूरती ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. आज अंजलि टीवी का बड़ा नाम हैं.

Advertisement
बढ़े वजन के बावजूद स्क्रीन पर मचाया धमाल, ये हैं TV की प्लस साइज एक्ट्रेसेस
  • 4/6
डेलनाज ईरानी-


डेलनाज ईरानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. डेलनाज प्लस साइज होने के बावजूद भी इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए हुए हैं और बीते लंबे समय से दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस कर रही हैं.



बढ़े वजन के बावजूद स्क्रीन पर मचाया धमाल, ये हैं TV की प्लस साइज एक्ट्रेसेस
  • 5/6
रिताशा राठौड़-

बढ़ो बहू में कोमल का किरदार निभाने वाली प्लस साइज टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ छोटे परदे का जाना-माना नाम हैं. ज्यादा वजन होने के बावजूद भी रिताशा अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने से बिल्कुल नहीं कतराती हैं. रिताशा बिंदास तरीके से अपनी लाइफ जीती हैं.
बढ़े वजन के बावजूद स्क्रीन पर मचाया धमाल, ये हैं TV की प्लस साइज एक्ट्रेसेस
  • 6/6
वाहबिज दोराबजी-

वाहबिज दोराबजी टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. वाहबिज को प्यार की एक कहानी और बहू हमारी रजनीकांत के लिए जाना जाता है. लेकिन बीते लंबे समय से वाहबिज अपना वजन कम करने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं.


(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement