एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को दावोस में क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड उन्हें मेंटल हेल्थ के बारे में अवेयरनेस फैलाने और इसका नेतृत्व करने के लिए दिया गया है.
इवेंट में दीपिका ने डिप्रेशन संग अपनी जंग के बारे में बात की. साथ ही यहां उन्होंने पावरफुल स्पीच दी.
इस इवेंट के लिए दीपिका ने ब्लू कलर का आउटफिट पहना. मैचिंग ईयररिंग और ओपन हेयर उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे.
इस पूरे लुक में दीपिका बहुत ग्लैमरस और स्टनिंग लगीं. क्रिस्टल अवॉर्ड हाथ में लिए दीपिका ने कैंडिड पोज भी दिए.
बता
दें कि ये अवॉर्ड संस्कृति को आगे ले जा रहे लोगों और नेताओं को दिया जाता
है, जो अपने योगदान से विश्व की बेहतर बना रहे हैं और लगातार बदलाव ला रहे
हैं.
वर्क फ्रंट पर दीपिका की फिल्म छपाक पिछले दिनों रिलीज हुई
थी. फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी थे. मेघना गुलजार ने इसे डायरेक्ट
किया है.
फिल्म की कहानी एक एसिड अटैक सर्वाइवर के बारे में थी जो खुद हिम्मत नहीं हारती और दूसरों के लिए भी इस बारे में लड़ाई लड़ती है.