कई टीवी शोज, फिल्मों और वेब सीरीज में दिखे एक्टर रोहन शाह को बड़ा ब्रेक मिला है. वे विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी थ्रिलर फिल्म हैक्ड में खूंखार विलेन की भूमिका निभाते दिखेंगे.
रोहन शाह सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार हिना खान संग स्क्रीन शेयर करेंगे. चलिए अपने दमदार अभिनय को लेकर सुर्खियां बटोर रहे रोहन शाह के बारे में जानते हैं.
रोहन शाह ने एक्टिंग फील्ड में आने से पहले एड वर्ल्ड में नाम कमाया. उन्होंने टीवी एड कमर्शियल में 2001 में डेब्यू किया. वे करीबन 250 एड्स में काम कर चुके हैं.
एड वर्ल्ड में हिट होने के बाद रोहमन ने एक्टिंग करियर का रुख किया. रोहन टीवी शो द सीरियल, इतना करो ना मुझे प्यार, एमटीवी फना, सावधान इंडिया, शॉकर्स में काम कर चुके हैं.
रोहन ने क्रिश 3, आओ विश करें जैसी फिल्मों में काम किया है. वे वेब सीरीज साइबर स्कवॉड, इट्स नॉट डैट सिंपल, एवरी स्कूल रोमांस में नजर आए हैं.
रोहन फिल्म हैक्ड में एक साइको लवर की भूमिका निभा रहे हैं. जिसकी उम्र सिर्फ 19 साल है. वो अपने से बड़ी उम्र की लड़की (हिना खान) से प्यार कर बैठता है.
प्यार ना मिल पाने और रिजेक्शन से हर्ट हुई इगो रोहन को हैकर बना देती है. जो अपने ही प्यार की जिंदगी को बर्बाद करने की ठान लेता है.
प्यार ना मिल पाने और रिजेक्शन से हर्ट हुई इगो रोहन को हैकर बना देती है. जो अपने ही प्यार की जिंदगी को बर्बाद करने की ठान लेता है.
PHOTOS: INSTAGRAM