फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का दुबई में ग्रैंड प्रीमियर हुआ है. यह भी कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में अब तक इतना ग्रैंड प्रीमियर नहीं हुआ है. इस प्रीमियर में फिल्म की पूरी टीम पहुंची.
इस प्रीमियर में शाहरुख खान और निर्माता गौरी खान एक साथ पहुंचे.
प्रीमियर में सोनू सूद अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे.
बमन ईरानी ने टोनी अशाई, करुणा बदवाल, करीम मोरानी और मेहमानों के साथ कैमरे को पोज देते हुए.
दीपिका पादुकोण खूबसूरत फिशकट गाउन में कैमरे को पोज देते हुए.
शाहरुख खान ने बहुत अंदाज में कैमरे को पोज दिया.
गौरी खान ने प्रीमियर के लिए पारंपरिक लिबास को चुना.
मलाइका अरोड़ा खान ने कैमरे को सेक्सी पोज दिया.
इस प्रीमियर 600 दर्शक थे. फराह खान भी इस मौके पर बहुत हैप्पी मूड में नजर आईं.
फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
प्रीमियर में डीना मोरियो को भी देखा गया.
जैकी श्रॉफ भी फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर पर पहुंचे.
गीतकार इरशाद कामिल और लेखक मयूर पुरी भी प्रीमियर पर पहुंचे.
म्यूजिक डायरेक्टर विशाल-शेखर भी प्रीमियर के लिए पहुंचे.
कैमरे को पोज देते हुए विवान शाह.