बीबी मिठाईवाला टास्क सही नहीं रहा, जिसका असर 31वें दिन घरवालों पर नजर आएगा. हालांकि घर में दिलचस्प घटनाओं की कोई कमी नहीं है.
मिठाई बनाने का टास्क अपने चरम पर है, लेकिन बिग बॉस के घर के इतिहास में यह दिन काफी अजीबोगरीब रहने वाला भी है.
गौतम और अली के बीच झगड़ा हो जाएगा और इस बार यह काफी भयंकर रूप लेने वाला है.
टीम के कुछ सदस्य जहां पूरी लगन और मेहनत के साथ अपना काम करते दिखेंगे वहीं कुछ ऐसे भी होंगे जो सिर्फ हो-हल्ला, गुस्सा और घर के अगले कप्तान के लिए योजनाएं बनाते नजर आएंगे.
टास्क के दौरान घर के सदस्य घर के कई सदस्य बहुत ही निचले स्तर तक जाते नजर आएंगे.
जैसे-जैसे दिन ढलता है, घरवालों का गुस्सा शांत होता है और बिग बॉस हर किसी को खुश होने का मौका देते हैं.
स्नैपडील की नई फैशन लाइन घरवालों को डिजाइनर्स के कलेक्शन ऑनलाइन खरीदने का मौका देती है.
बिग बॉस टीमों को पुरुष और महिलाओं में बांट देते हैं और उन्हें शॉपिंग करने के लिए 20 मिनट देते हैं.
दिवाली की शॉपिंग का जोश और टास्क का हंगामा दर्शकों को जरूर भाएगा.
पुरुषों के लिए वरुण बहल, आशीष एंड सोनी, अभिषेक गुप्ता और सामंत चौहान होते हैं, जबकि महिलाओं के लिए वरुण बहल और मालिनी रमानी.