scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

265 किलो था डॉ. हाथी का वजन, ऐसे घटाया था 140 किलो

265 किलो था डॉ. हाथी का वजन, ऐसे घटाया था 140 किलो
  • 1/6
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल निभाने वाले कवि कुमार आजाद के सोमवार को हुए निधन को लोग भुला नहीं पा रहे हैं. अभी भी इंडस्ट्री में लोग सदमे में हैं. हाल ही में ये बात सामने आई कि डॉ. हाथी कभी अपने बढ़े हुए वजन से इतने परेशान थे कि वे चल भी नहीं सकते थे.

265 किलो था डॉ. हाथी का वजन, ऐसे घटाया था 140 किलो
  • 2/6
डॉ. हाथी की 8 साल पहले बैरिएट्रिक सर्जरी करने वाले डॉ. मुफी लाकडवाला ने बताया कि उस समय कवि कुमार का वजन 265 किलो था. इस वजन के साथ वे चल भी नहीं सकते थे. उन्हें 10 दिन तक वेंटीलेटर पर रखना पड़ा, उन्हें इससे नहीं हटाया जा सकता था, क्योंकि वे इसके बिना सांस नहीं ले सकते थे. बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद उनका वजन 140 किलो तक कम हो गया था.
265 किलो था डॉ. हाथी का वजन, ऐसे घटाया था 140 किलो
  • 3/6
इसके बाद उन्हें दूसरी बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी गई, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं हुए. इससे उनका वजन 90 किलो तक कम हो सकता था. कवि कुमार को लगा कि वे फिर बेरोजगार हो जाएंगे.
Advertisement
265 किलो था डॉ. हाथी का वजन, ऐसे घटाया था 140 किलो
  • 4/6
डॉ. मुफी ने उन्हें पैडिंग का इस्तेमाल कर कैमरा फेस करने की सलाह दी, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं हुए. इसके बाद उनका वजन 20 किलो बढ़ गया. वे 160 किलो के हो गए थे. लेकिन वे अब भी बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं कराना चाहते थे. यदि यह हो जाता तो आज डॉ. हाथी जिंदा होते.
265 किलो था डॉ. हाथी का वजन, ऐसे घटाया था 140 किलो
  • 5/6
डॉ. हाथी अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई सेलेब्स ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. शो में बबीता के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अंतिम संस्कार के वक्त वहां मौजूद लोगों की हरकतों से गुस्से में हैं.
265 किलो था डॉ. हाथी का वजन, ऐसे घटाया था 140 किलो
  • 6/6
उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को लताड़ लगाते हुए पोस्ट शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, ''लोगों के व्यवहार से मैं दुखी हूं, जब हमने डॉक्टर हाथी को अंतिम विदाई थी. अंतिम संस्कार से पहले लोग सेल्फी ले रहे थे, हमारे फेस पर फोन की लाइट मार रहे थे, वीडियो बना रहे थे.''
Advertisement
Advertisement