ना सिर्फ करीना बल्कि तैमूर की मासी करिश्मा कपूर ने भी तैमूर के साथ मस्ती करते हुए एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.
करिश्मा ने बर्थडे इव पार्टी की भी तस्वीरें पोस्ट की हैं. खान परिवार के लाडले तैमूर की पार्टी में कपूर खानदान के भी कई चेहरे नजर आ रहे हैं. करिश्मा कपूर के अलावा तैमूर के जन्मदिन में दिवगंत शशि कपूर के बेट करण कपूर भी नजर आ रहे हैं.
तैमूर की बर्थडे इव पर कपूर सिस्टर्स का ग्लैमरस अंदाज.
बता दें कि करीना कपूर परिवार संग तैमूर की ग्रैंड बर्थडे पार्टी के लिए कुछ दिन पहले पटौदी पैलेस पहुंच गईं थीं. पटौदी पैलेस में करीना ने परिवार के साथ गांव की जिंदगी को एंजॉय करते हुए ट्रैक्टर पर बैठे हुए ये तस्वीर शेयर की थी.
ट्रैक्टर पर सवारी से पहले पटौदी पैलेस में सेलिब्रेशन से पहले तैमूर पापा सैफ के साथ घुड़सवारी करते भी नजर आए थे.
नवाब सैफ अली खान के साथ पटौदी पैलेस में करीना कपूर और करिश्मा कपूर.
तैमूर के पहले बर्थडे पर पटौदी पैलेस में जश्न की शुरुआत हो चुकी है. तैमूूर को बर्थडे लुक में देखने का अब इंतजार है.