प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने करियर और निजी जिंदगी में खूब तरक्की कर रही हैं. बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वालीं और ग्लोबल स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा फिल्मों से लेकर बिजनेस तक में कई रिकॉर्ड्स बना रही हैं. इसके साथ ही अपने सोशल वर्क से भी वो लोगों को इंस्पायर कर रही हैं.
2/7
अब प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड के सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक ग्रैमी (Grammy
2020) में पहुंच गई हैं. ये म्यूजिकल अवार्ड्स सिंगर्स को सम्मानित करने के
लिए आयोजित किए जाते हैं. यहां प्रियंका चोपड़ा ने अपने खूबसूरत लुक से
सभी को आकर्षित किया.
3/7
प्रियंका चोपड़ा डिजाइनर निकोलस जिब्रान के बनाए खूबसूरत बेज कलर के साइड स्लिट सैटिन गाउन में नजर आईं. उनका हेयरस्टाइल और मेकअप कमाल है. प्रियंका का ये लुक बहुत ही जॉर्जियस है.
Advertisement
4/7
प्रियंका चोपड़ा के अलावा इस अवार्ड फंक्शन में रैपर कार्डी बी, जेस्सी जे, अशर, बॉय बैंड BTS आदि संग अन्य बड़े सितारे पहुंचे हैं.
5/7
बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा भारत आई थीं. इस मौके पर वे मुंबई में हुए उमंग 2020 में पहुंचीं. प्रियंका ने इस इवेंट के लिए रॉयल ब्लू कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसमें वे गजब लग रही थीं.
6/7
प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे राजकुमार राव संग नेटफ्लिक्स की फिल्म द व्हाइट टाइगर में काम कर रही हैं.
7/7
इसके अलावा वे हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन संग ऐमजॉन प्राइम की वेब सीरीज में भी नजर आने वाली हैं. (पति निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा)