टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार इन दिनों चर्चा में हैं. सिंगर सोनू निगम ने भूषण को म्यूजिक इंडस्ट्री का माफिया बताया है. भूषण पर लगे आरोपों के बाद उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार पति के सपोर्ट में आई हैं. दिव्या ने सोनू निगम को खुलेआम जंग की चुनौती दी है. इससे पहले भी जब भूषण पर मीटू का आरोप लगा था तब भी दिव्या अपने पति की ढाल बनी थी.
इंडस्ट्रा में दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार की जोड़ी काफी फेमस हैं. जानते हैं दोनों की लव स्टोरी और शादी के बारे में.
दिव्या की भूषण कुमार से पहली मुलाकात फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के डायरेक्टर अनिल शर्मा के घर पर हुई थी. पहली बार में ही भूषण कुमार दिव्या को अपना दिल दे बैठे थे.
एक इंटरव्यू में दिव्या ने बताया था कि पहली मुलाकात के बाद भूषण कुमार उन्हें बार-बार मैसेज करने लगे थे. धीरे-धीरे भूषण के मैसेज बढ़ने लगे. जिससे दिव्या परेशान हो गई थीं. वे उन्हें नजरअंदाज करती थीं.
उन्होंने भूषण कुमार से कट ऑफ कर लिया था. वे भूषण कुमार के किसी भी मैसेज और फोन का जवाब नहीं देती थी. इसके बाद भूषण ने अपने कजन को दिव्या के पास भेजा. दिव्या से कजन ने कहा कि क्या हुआ तुम भूषण के मैसेज का क्यों जवाब नहीं दे रहीं? वे तुम्हें पसंद करता है.
दिव्या ने बताया कि वे भूषण को जानती नहीं हैं. अगर कोई रिलेशन रखना है तो इसके लिए भूषण को उनके पैरेंट्स से बात करनी होगी. फिर भूषण की मां दिव्या से मिलने आईं, उन्होंने दिव्या को मनाया.
भूषण कुमार ने दिव्या की फैमिली को अपनी बहन की शादी में बुलाया था. वहां दोनों फैमिली की आपस में बात हुई. दिव्या के पैरेंट्स को भूषण काफी पसंद आए थे.
दिव्या ने बताया था कि उनकी मां ने भूषण से शादी करने के लिए कहा था. उन्हें भूषण का नेचर पसंद आया था. धीरे धीरे दिव्या भी भूषण को पसंद करने लगी थीं.
13 फरवरी 2005 को मां जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में दोनों ने शादी की थी. ये शादी काफी सिंपल थी. शादी के बाद कपल ने दो ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी. 2011 में दिव्या ने अपने बेटे रुहान को जन्म दिया.
दिव्या ने शादी के बाद एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. एक्टर होने के अलावा वे डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं. दिव्या ने सनम रे, यारियां डायरेक्ट की हैं. दोनों की मूवीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
PHOTOS: INSTAGRAM