एकता कपूर ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में अपने शोज के जरिए मनोरंजन के मायने बदले हैं. उनके शोज की कहानी, ड्रामे और रिपीट मोड में होने वाले एक्शन का चाहे मजाक बनाया जाता हो. लेकिन ये भी सच है कि एकता से बेहतर टीवी ऑडियंस को कोई नहीं समझा है. वक्त के साथ-साथ एकता ने अपने कंटेंट को बदला है.
एकता के शोज टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहते हैं. उनके प्रोडक्शन में बने ज्यादातर शोज हिट रहे हैं. लेकिन टीवी क्वीन एकता के कुछ शोज ऐसे भी हैं जिन्हें दर्शकों ने नकारा. जानते हैं एकता के बैनर तले बने फ्लॉप शोज के बारे में.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है सीरियल कहानी हमारे महाभारत की. एकता के प्रोडक्शन में बनी इस मॉर्डन महाभारत में एक्टिंग और कहानी से इतर स्टार्स का ग्लैमर, सिक्स पैक एब्स और फैशनेबल अवतार ज्यादा नजर आया. इस महाभारत को जबरदस्त ट्रोल किया गया. मुकेश खन्ना ने इस शो और एकता कपूर की खूब आलोचना की थी. उन्होंने ये तक कहा कि एकता ने महाभारत का मर्डर किया है.
सीरियल चंद्रकांता में मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह और उर्वशी ढोलकिया लीड रोल में थे. हैवी कॉस्ट्यूम, भव्य सेट और बड़े बजट में बना ये शो फ्लॉप साबित हुआ. सालों पहले आई दूरदर्शन की चंद्रकांता के सामने ये शो कहीं भी नहीं टिक पाया.
अजीब दास्तां है ये से सोनाली बेंद्रे ने टीवी पर डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट अपूर्व अग्निहोत्री नजर आए थे. शो की स्टोरीलाइन नई थी. लेकिन ये एक्सपेरिमेंट ज्यादा लोगों को एंटरटेन नहीं कर पाया.
इतना करो ना मुझे प्यार में रोनित रॉय और पल्लवी कुलकर्णी लीड रोल में थे. शो में दिखाया गया तलाकशुदा कपल के रिश्ते में क्या क्या चुनौतियां आती हैं और वे कैसे अपने बच्चों से कनेक्ट रहते हैं. इस शो को भी खास पसंद नहीं किया गया था.
करण कुंद्रा और कृतिका कामरा का शो कितनी मोहब्बत है सीजन 1 जबरदस्त हिट रहा था. लेकिन इसका दूसरा सीजन दर्शकों की कसौटी पर खड़ा नहीं उतर सका. शो फ्लॉप हो गया था.
परदेस में है मेरा दिल में अर्जुन बिजलानी और दृष्टि धामी को कास्ट किया गया था. इस शो के लोगों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन कमजोर कहानी दर्शकों को बांध नहीं पाई.
रोमांटिक ड्रामा दिल ही तो है में करण कुंद्रा और योगिता बिहानी लीड रोल में थे. इस शो के अब तक 3 सीजन भले ही आ चुके हैं. लेकिन इसे ऑडियंस ने खास पंसद नहीं किया था.
करण कुंद्रा और अली गोनी, सान्वी तलवार के शो ये कहां आ गए हम का अच्छा प्रमोशन किया गया था. लव स्टोरी बेस्ट इस शो को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड थे. लेकिन ये शो फ्लॉप साबित हुआ.
कार्तिका में जेनिफर विंगेट और आदित्य वैद्य लीड रोल में थे. ये चिल्ड्रन शो था. जिसे हंगामा टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था. मगर ये शो 2-3 महीने के अंदर भी बंद हो गया था.