सोशल मीडिया पर अब तक कई सेलेब्स के हमशक्ल देखे गए हैं. इस फेहरिस्त में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के जैसी हूबहू दिखने वाली एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर कुरासह अनवर (Kurasah Anwer) की काफी चर्चा हो रही है.
कुरासह की तस्वीरें देख एक बार को आप भी धोखा खा जाएंगे. उनके लुक्स और फीचर्स काफी हद तक माहिरा खान से मिलते जुलते हैं. कुरासह का साइड प्रोफाइल को माहिरा से एकदम मिलता है.
कुरासह अनवर एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं. जो अपने स्टाइलिश लुक्स और पर्सनैलिटी की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कुरासह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं.
वे अलग अलग अंदाज मे अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हूं. कुरासह की हर तस्वीर शानदार है. कई तस्वीरों में तो वे हूबहू माहिरा खान लगी हैं.
कुरासह सोशल मीडिया पर अलग अलग लु्क्स में फोटोज शेयर करती हैं. वे कई बॉलीवुड सेलेब्स के फिल्मी लुक्स को कॉपी कर फोटोशूट भी करा चुकी हैं.
कुरासह ने करीना कपूर खान का जब वी मेट लुक और मधुबाला का मुगल-ए-आजम लुक लेकर तस्वीरें शेयर की हैं. कुराश की तस्वीरों में उनकी कई अदाएं माहिरा खान से भी मेल खाती हैं.
कई फोटोज में कुरासह ने माहिरा खान के अंदाज और स्टाइल में तस्वीरें क्लिक कराई हैं. चाहे वे एथनिक लुक हो या वेस्टर्न, कुरासह अपनी हर फोटो में बेहद स्टाइलिश दिखी हैं.
कुरासह के इंस्टा पर 19.3 k फॉलोअर्स हैं. कुरासह को लेकर जबसे ये खबर वायरल हुई है कि वे माहिरा की तरह दिखती हैं, उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है.
वहीं बात करें माहिरा खान की तो, वे पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. माहिरा ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. माहिरा पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.
माहिरा ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस से डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम पर रोक लग गई है.
PHOTOS: INSTAGRAM