scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV सितारों को कोरोना का खौफ, वायरस के डर से इन एक्टर्स ने छोड़ा शो

TV सितारों को कोरोना का खौफ, वायरस के डर से इन एक्टर्स ने छोड़ा शो
  • 1/7
कोरोना की वजह से देश-दुनिया में काफी कुछ बदल गया है. इसी मद्देनजर टीवी और फिल्मों के सेट का नजारा भी एकदम बदला हुआ है. करीबन 4 महीने के बाद शोज की शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है. सेट पर सेफ्टी के पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं. बावजूद इसके लोग कोरोना से बच नहीं पा रहे हैं. सितारों में भी कोरोना का खौफ बैठा हुआ है.

TV सितारों को कोरोना का खौफ, वायरस के डर से इन एक्टर्स ने छोड़ा शो
  • 2/7
इस बीच कई ऐसे सितारे भी सामने आए जिन्होंने कोरोना के डर के चलते शो छोड़ दिए. इन सितारों ने अपनी और अपने परिवार की सलामती को काम से ऊपर रखा. जानते हैं ऐसे ही टीवी स्टार्स के बारे में.
TV सितारों को कोरोना का खौफ, वायरस के डर से इन एक्टर्स ने छोड़ा शो
  • 3/7
कसौटी जिंदगी की 2 के एक्टर कुणाल ठाकुर ने शो छोड़ा. लॉकडाउन खुलने के बाद वे सेट पर वापस नहीं लौटे थे. कुणाल ने पिछले दिनों दांत की सर्जरी कराई थी. उनका कहना था कि दांत की सर्जरी की वजह से मेरी इम्यूनिटी कमजोर हो रही है. ऐसे में शूट पर जाना मेरे लिए ठीक नहीं रहेगा. जब तक माहौल ठीक नहीं हो जाता मैं घर पर बैठना चाहता हूं.
Advertisement
TV सितारों को कोरोना का खौफ, वायरस के डर से इन एक्टर्स ने छोड़ा शो
  • 4/7

लॉकडाउन खुलने के बाद जबसे टीवी शो ये रिश्ते हैं प्यार के की शूटिंग शुरू की गई, एक्टर ऋत्विक अरोड़ा सेट पर नहीं गए. उनका कहना था कि वे कोरोना की वजह से शूटिंग पर नहीं गए. बल्कि मेकर्स ने कुछ और ही बताया. मेकर्स ने एक्टर पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया. अब ऋत्विक को शो में रिप्लेस कर लिया गया है. उनकी जगह शो में अविनाश मिश्रा आए हैं.
TV सितारों को कोरोना का खौफ, वायरस के डर से इन एक्टर्स ने छोड़ा शो
  • 5/7

अवनीत कौर को सीरियल अलादीन ने पॉपुलैरिटी दिलाई. लेकिन शो के नए एपिसोड्स का शूट शुरू होने से पहले अवनीत ने सीरियल को अलविदा कह दिया. कई रिपोर्ट्स में अवनीत के शो छोड़ने की वजह हेल्थ इश्यू बताई गई तो कुछ में कोरोना का हवाला भी दिया गया. अवनीत कौर को आशी सिंह ने रिप्लेस किया है.

TV सितारों को कोरोना का खौफ, वायरस के डर से इन एक्टर्स ने छोड़ा शो
  • 6/7

जीटीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में आलिया का रोल निभाने वालीं शिखा सिंह ने भी शो को अलविदा कहा. उनके शो छोड़ने की वजह कोरोना है. दरअसल, वे अभी मां बनी हैं. ऐसे माहौल में शूटिंग पर जाना उनके बच्चे के लिए हानिकारक साबित हो सकता था. वैसे भी कोई नहीं जानता कोरोना का कहर कब तक बरपेगा. इसलिए एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला लिया.

TV सितारों को कोरोना का खौफ, वायरस के डर से इन एक्टर्स ने छोड़ा शो
  • 7/7
गौरी टोंक सीरियल शक्ति में अहम किरदार निभा रही थीं. लेकिन कोरोना वायरस के डर की वजह से एक्ट्रेस ने ये शो छोड़ दिया है. गौरी नहीं चाहती थीं कि इस समय वे ट्रैवल करें और अपनी फैमिली के स्वास्थ्य को मुश्किल में डाले. उनकी छोटी बेटी 3 साल की हैं, वे बेटी की सेहत को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती थीं.
Advertisement
Advertisement