scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं

फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 1/10
एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने बच्चों और पति संग समय बिता रही हैं. कुछ समय पहले ही वो फैमिली संग मुबंई से अमेरिका पहुंचीं. अब सनी ने आउटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 2/10
एक्ट्रेस ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- बच्चों को बाहर ले जाने और उन्हें लोगों से दूर रखने के लिए एक नई जगह खोज ली,  इस सब में बहुत मजा आता है. डेनियल इस जगह को ढूंढने के लिए गुड जॉब बेबी. Lake Balboa!


फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 3/10
फोटोज में सनी लियोनी बहुत खुश नजर आ रही हैं. तस्वीरों में वो बच्चों और पति संग पोज देती दिखीं.

Advertisement
फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 4/10
मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण हर कोई खौफजदा है. ऐसे में बच्चों को बाहर लेकर जाना काफी जोखिम भरा है.
फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 5/10
लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं. इसी बीच सनी लियोनी बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें ऐसी जगह मिल गई है जहां लोग कम हैं और बच्चों को आराम से खुली हवा में एंजॉय कराया जा सकता है. 
फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 6/10
ये शांत और सुंदर जगह ढूंढने का काम उनके पति डेनियल ने किया है. एक्ट्रेस ने पति को थैंक्स भी बोला है.
फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 7/10

बता दें कि सनी कुछ समय पहले तक मुंबई में परिवार संग रह रही थीं. उन्होंने लॉकडाउन में समय बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं.
फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 8/10
फिर अचानक से सनी लियोनी भारत से यूएस चली गईं. वो अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ यूएस गईं.
फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 9/10
सनी लियोनी ने मदर्स डे पर पोस्ट लिख सभी को इस बारे में बताया. सनी ने लिखा था- डेनियल और मैं अपने बच्चों को वहां लेकर आए हैं जहां हमें लगता है कि वो इस अदृश्य वायरस कोरोना से ज्यादा सुरक्षित रहेंगे.
Advertisement
फैमिली संग आउटिंग पर निकलीं सनी लियोनी, बताया क्यों इस खास जगह पर आईं
  • 10/10
फोटोज- सनी लियोनी इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement