एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने बच्चों और पति संग समय बिता रही हैं. कुछ समय पहले ही वो फैमिली संग मुबंई से अमेरिका पहुंचीं. अब सनी ने आउटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
एक्ट्रेस ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- बच्चों को बाहर ले जाने और
उन्हें लोगों से दूर रखने के लिए एक नई जगह खोज ली, इस सब में बहुत मजा
आता है. डेनियल इस जगह को ढूंढने के लिए गुड जॉब बेबी. Lake Balboa!
फोटोज में सनी लियोनी बहुत खुश नजर आ रही हैं. तस्वीरों में वो बच्चों और पति संग पोज देती दिखीं.
मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण हर कोई खौफजदा है. ऐसे में बच्चों को बाहर लेकर जाना काफी जोखिम भरा है.
लोग
सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं. इसी बीच सनी लियोनी बहुत खुश हैं
क्योंकि उन्हें ऐसी जगह मिल गई है जहां लोग कम हैं और बच्चों को आराम से
खुली हवा में एंजॉय कराया जा सकता है.
ये शांत और सुंदर जगह ढूंढने का काम उनके पति डेनियल ने किया है. एक्ट्रेस ने पति को थैंक्स भी बोला है.
बता दें कि सनी कुछ समय पहले तक मुंबई में परिवार संग रह रही थीं. उन्होंने लॉकडाउन में समय बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं.
फिर अचानक से सनी लियोनी भारत से यूएस चली गईं. वो अपने पति डेनियल वेबर और
बच्चों के साथ यूएस गईं.
सनी लियोनी ने मदर्स डे पर पोस्ट लिख सभी को इस
बारे में बताया. सनी ने लिखा था- डेनियल और मैं अपने बच्चों को वहां लेकर आए हैं जहां हमें लगता है कि वो इस अदृश्य वायरस कोरोना से ज्यादा सुरक्षित रहेंगे.
फोटोज- सनी लियोनी इंस्टाग्राम